Meerut News : हाईवे पर सड़क पार कर रहा कावड़िया कैंटर वाहन की चपेट मे आने से घायल, पथराव, जमकर हंगामा
Meerut News मेरठ-दिल्ली हाईवे पर दौराला के पास एक कांवड़िया सड़क हादसे में घायल हो गया। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कैंटर ने उसे टक्कर मार दी। गुस्साए कांवड़ियों ने कैंटर पर पथराव किया और सवार युवकों को पीटा। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया।

जागरण संवाददाता, मोदीपुरम (मेरठ)। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दौराला क्षेत्र में रूहासा कट के पास गुरुवार को सड़क हादसे में एक कावड़िया घायल हो गया। बाइक सवार को बचाने में कैंटर की सड़क पार कर रहे कावड़िया से टक्कर हो गई।
गुस्साए अन्य कांवड़ियों ने कैंटर पर पथराव पर शीशा तोड़ दिया। वहीं उसमें सवार युवकों पीटा गया, जिसके बाद वह युवक भाग गए। कैंटर सवार युवक भी हरिद्वार कावड़ लेने जा रहे थे। सूचना पर सीओ दौराला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को समझाते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहीं कैंटर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
दिल्ली निवासी पांच से छह का कांवड़िये हरिद्वार से कावड़ लाकर दून हाईवे पर दौराला थाना क्षेत्र में रूहासा कट के पास एक पेट्रोल पंप के सामने ठहरे हुए थे। गुरुवार सुबह इनमें से एक कावड़िया वन वे साइड की सड़क को पैदल पार कर रहा था।
इसी बीच दौराला की ओर से बाइक सवार युवक मोदीपुरम की तरफ आ रहा था। अचानक बाइक के सामने आए कांवड़ियों को देख बाइक सवार युवक ने जैसे ही उसे बचाया तभी उसके सामने हरिद्वार की तरफ जा रही कैंटर आ गई कैंटर की चपेट में कावड़िया और बाइक दोनों आ गए।
टक्कर लगते ही बाइक सवार युवक सड़क किनारे गिरा, जबकि कावड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा होते ही कांवड़ियों की भीड़ जमा हो गई। कैंटर पर पत्थर फेंक कर शीशे तोड़ दिए।
वहीं कैंटर में सवार युवक और चालक को भी पीटा गया। किसी तरह अपने को बचाकर वह सभी वहां से भाग निकले। कैंटर सवार युवक भी हरिद्वार कावड़ लेने जा रहे थे। इसी बीच सूचना मिलते ही सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हंगामा कर रहे कावड़ियों को किसी तरह समझाकर शांत किया, घायल को अस्पताल में पहुंचाया गया।
सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल का कहना है कि सड़क पार करते समय कैंटर की टक्कर से कावड़िया घायल हुआ है। कुछ कांवड़ियों ने कैंटर पर पत्थर फेंका, जिससे उसके शीशे टूट गए। कैंटर सवार युवक भी हरिद्वार कावड़ लेने जा रहे थे, जो मौके से भाग गए। गाड़ी कब्जे में है। पुलिस तैनात है, मौके पर शांति है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।