Meerut News: जीजा-साला सवा करोड़ रुपये का सोना लेकर फरार, दो दिन से गायब हैं आरोपित, पुलिस ने शुरू की जांच
Meerut News मेरठ के सराफा बाजार से जीजा-साला 1.27 किग्रा सोना लेकर फरार हो गए। कुल मिलाकर 1 करोड़ 30 लाख रुपये का सोना लेकर वे फरार हुए हैं। थाना प्रभारी कमलेश कुमार का कहना है कि तहरीर मिल गई है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, मेरठ। शहर सर्राफा बाजार से जीजा-साला छह सर्राफ का 1.270 किग्रा सोना लेकर फरार हो गए। तय समय पर जब सर्राफ को अपने आभूषण नहीं मिलें तो वह दुकान पर पहुंचे। दुकान पर जाने के बाद पता चला कि आरोपित जीजा-साला दो दिन से फरार है। सर्राफ ने आरोपित जीजा-साला के खिलाफ देहली गेट थाने में तहरीर दी है।
यह है मामला
देहली गेट के शहर सर्राफा बाजार निवासी अमित रस्तौगी पुत्र स्वर्गीय प्रदीप रस्तौगी ने बताया कि सर्राफा चौक बाजार स्थित प्रथम तल पर उनकी स्वराज ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। वह कारीगरों से आभूषण बनवाकर बेचते हैं। 19 अगस्त को उन्होंने धीरज राज लोधी पुत्र चेतन सिंह निवासी गोरीपुरा थाना ब्रह्मपुरी को 442 ग्राम सोना बाली बनवाने के लिए दिया था। धीरज के साथ उसका साला आकाश भी बाली बनाने का कार्य करता है। धीरज की दुकान लाला का बाजार स्थित अपर्णा मार्केट में द्वितीय तल पर है।
पीड़ित ने बताया कि उक्त दोनों ने 24 अगस्त को बाली बनाकर देने का वादा किया था। शाम चार बजे तक भी जब वह बाली लेकर नहीं पहुंचे तो वह उनकी दुकान पर पहुंचे तो वहां ताला लटका हुआ था। आसपास में पूछताछ की तो पता चला कि आरोपित जीजा-साला दो दिन से गायब है। इसके बाद दोनों आरोपितों को काफी तलाश किया, लेकिन उनका पता नहीं चल सका।
आरोपित जीजा-साला अमित रस्तौगी सहित ऐश्वर्या शर्मा का 82 ग्राम, विवेक कुमार का 170 ग्राम, प्रिंस तोमर का 110 ग्राम, सचिन कुमार का 60 ग्राम, रिजु जैन का 405 ग्राम सोना लेकर फरार हुए हैं। उक्त सोने की कीमत इस समय एक करोड़ 30 लाख रुपये बताई गई है। सोमवार को पीड़ित सर्राफ ने देहली गेट थाने में पहुंचकर आरोपित जीजा-साले के खिलाफ तहरीर दी है। थाना प्रभारी कमलेश कुमार का कहना है कि सर्राफ की तहरीर मिली है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।