Meerut News: जागृति विहार एक्सटेंशन में हैं 1462 फ्लैट, इनकी कीमत सवा आठ लाख रुपये से होती है शुरू, करें आवेदन
Jagriti Vihar Extension Meerut मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन योजना में 1462 फ्लैटों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। त्योहारों के मौसम में रेडी टू मूव फ्लैट खरीदने का यह अच्छा मौका है। विभिन्न श्रेणियों के फ्लैट उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 8.25 लाख से 40.97 लाख रुपये तक है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। जागृति विहार एक्सटेंशन योजना में 1462 फ्लैटों के लिए आवेदन करने का मौका अब 30 सितंबर तक है। आने वाले त्योहारी सीजन में रेडी टू मूव स्थिति के इन फ्लैटों को खरीदने का लोगों को अच्छा मौका है। यह फ्लैट जी प्लस थ्री प्रकार के हैं।
एफ - 127 श्रेणी के सभी फ्लैट बिक चुके हैं। आवास विकास परिषद मेरठ के संपत्ति अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि इसकी अंतिम तिथि 15 सितंबर थी जिसे बढ़ा कर 30 सितंबर कर दिया गया है। 60 दिनों में पूरा पेमेंट करने पर पांच प्रतिशत की छूट दी जा रही है। मनपसंद फ्लोर पर फ्लैट के चयन की सुविधा परिषद दे रहा है। सरकारी कर्मियों को 50 प्रतिशत भुगतान देने पर ही कब्जा दिया जा रहा है।
इन श्रेणी के फ्लैटों के लिए कर सकते हैं आवेदन
एफ 32 श्रेणी में 777 फ्लैट खाली हैं। इनकी कीमत 8.25 से 12.66 लाख रुपये है।
एफ 57 श्रेणी में 337 फ्लैट खाली हैं। इनकी कीमत 19.07 से 21.31 लाख रुपये है।
एफ 64 श्रेणी में 319 फ्लैट खाली हैं। इनकी कीमत 22.21 से 24.74 लाख रुपये है।
एफ 100 श्रेणी में 29 फ्लैट खाली हैं। इनकी कीमत 40.97 लाख रुपये है।
रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर अब रातभर खुली रहेंगी दुकानें
जागरण संवाददाता, मेरठ। शहर में देर रात तक बाजार नहीं खुलने देने का मामला तूल पकड़ रहा है। प्रभारी मंत्री के सामने समस्या रखने के बाद सोमवार को व्यापारियों ने एसएसपी को ज्ञापन देकर रात 12 बजे तक दुकानें खुलने देने की मांग की। साथ ही अवैध ई-रिक्शा पर लगाम लगाने की मांग रखी। एसएसपी ने भरोसा दिलाया कि रेलवे स्टेशन और भैंसाली और सोहराब गेट बस स्टैंड पर रात में दुकानें खुली रहेंगी। अन्य स्थानों पर जहां लोग परिवार के साथ नहीं जाते, वहां रात 11 बजे के बाद बाजार बंद करा दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।