Meerut : IGNOU में अब भी है प्रवेश का अवसर, विश्वविद्यालय संचालित करता है 283 पाठ्यक्रम, आवेदन की तिथि बढ़ी
Meerut News इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में यूजी और पीजी के विभिन्न कोर्सों में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। मेरठ कालेज में इग्नू का केंद्र स्थापित है। केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया कि छात्र इग्नू की वेबसाइट से पाठ्यक्रम और पात्रता संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन आनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

जागरण संवाददाता, मेरठ : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। छात्र-छात्राएं यूजी व पीजी के विभिन्न कोर्सों में आगामी 15 जुलाई तक प्रवेश ले सकते हैं।
मेरठ कालेज के इग्नू केंद्र समन्वयक प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया कि वर्तमान जुलाई-25 सत्र के प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 15 जुलाई तक कर दी गई है। ओडीएल आनलाइन एवं री रजिस्ट्रेशन तीनों ही प्रकार के प्रवेश के लिए 15 जुलाई ही अंतिम तिथि घोषित की गई है।
किस विषय में लेना चाहते हैं प्रवेश
डा. चंद्रशेखर भारद्धाज ने कहा कि सबसे पहले छात्र को यह तय करना होता है कि वो किस विषय या कोर्स में प्रवेश लेना चाहता है। इग्नू कई क्षेत्रों जैसे कला, विज्ञान, वाणिज्य, शिक्षा, प्रबंधन, कंप्यूटर अनुप्रयोग, सामाजिक कार्य और कृषि में करीब 283 पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है।
प्रत्येक पाठ्यक्रम की पात्रता, अवधि और शुल्क की जानकारी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है।
इग्नू के प्रवेश पोर्टल से करना होगा आवेदन
पाठ्यक्रम चुनने के बाद इच्छुक विद्यार्थी को इग्नू के प्रवेश पोर्टल https://ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर एक ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण करना होता है। पंजीकरण के बाद लागिन करने के लिए यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त होता है, जिससे आनलाइन आवेदन फार्म भरा जाता है।
फार्म भरते समय व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक विवरण, पाठ्यक्रम का चयन और डाक पता जैसी जानकारी भरनी होती है। इसके साथ ही पासपोर्ट आकार की फोटो, हस्ताक्षर, जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाणपत्र तथा यदि लागू हो तो आरक्षण प्रमाणपत्र भी स्कैन करके अपलोड करना होता है।
आनलाइन जमा होगा शुल्क
फार्म भरने के बाद विद्यार्थी को संबंधित पाठ्यक्रम का शुल्क आनलाइन माध्यमों जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए भुगतान करना होता है। भुगतान के बाद फार्म सफलतापूर्वक जमा हो जाने के बाद ईमेल या एसएमएस के माध्यम से पुष्टि प्राप्त हो जाती है।
कुछ दिनों के भीतर छात्र को नामांकन संख्या (Enrollment Number) प्रदान कर दी जाती है, जिससे वह छात्र पोर्टल तक पहुँच सकता है। प्रवेश के बाद छात्र http://egyankosh.ac.in से अध्ययन सामग्री डाउनलोड कर सकते हैं या आवेदन करते समय प्रिंटेड सामग्री का चयन कर सकते हैं। स्टडी मैटेरियल डाक से घर भेज दिया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।