पति कार लेकर भागा… पत्नी बोनट पर चढ़ गई, सड़क पर दंपती के बीच चले लात-घूसे तो हैरान रह गई पब्लिक
Meerut News मेरठ में महिला थाने के सामने पति-पत्नी के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ। दोनों कचहरी में पैरवी के लिए आए थे। पति के भागने पर पत्नी उसकी कार के बोनट पर चढ़ गई। विवाद बढ़ता देख महिला थाना पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर सिविल लाइंस पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। शादी के तीन माह बाद ही दंपती का विवाद कचहरी पहुंच गया। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पति कार लेकर भागा तो पत्नी बोनट पर चढ़ गई। शीशा तोड़ने का प्रयास किया तो उसने महिला थाने के सामने गाड़ी रोक दी। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर खूब थप्पड़ बरसाए। सड़क पर एक घंटे तक ड्रामा चलता रहा।
महिला थाना पुलिस ने दोनों को पकड़कर सिविल लाइंस पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पति को हिरासत में लिया। पत्नी को स्वजन को सौंप दिया। दंपती की मारपीट का 2.26 मिनट का वीडियो वायरल हो गया। परतापुर क्षेत्र निवासी युवक की शादी तीन माह पहले शेरगढ़ी क्षेत्र की युवती से हुई थी।
युवती के पिता का आरोप है कि युवक ने पांच लाख रुपये की मांग की। आरोप है कि दिल्ली निवासी एक महिला से भी उसके अवैध संबंध थे। शादी के एक सप्ताह बाद ही मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया। उन्होंने युवक पर सैक्स रैकेट चलाने व अपने भाई से भी बेटी से दुष्कर्म कराने का आरोप लगाया।
20 अगस्त को उन्होंने मेडिकल थाने पर दुष्कर्म व उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई। युवक ने भी पत्नी के खिलाफ परतापुर थाने पर रिपोर्ट दर्ज करा रखी है। दोनों रिपोर्ट पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सोमवार को इन्हीं मुकदमों में पैरवी को युवक व युवती पक्ष कचहरी आए थे। सोमवार शाम को एसएसपी आफिस के सामने युवती व युवती में मारपीट शुरू हो गई।
युवक कार लेकर भागा तो युवती बोनट पर चढ़ गई। युवक कार लेकर महिला थाने के पास पहुंचा। युवती को कार से उतारना चाहा तो दोनों ने एक दूसरे थप्पड़ व लात-घूंसे मारे। महिला थाना पुलिस ने युवक व युवती को पकड़कर उन्हें सौंपा है। युवक को हिरासत में ले लिया है।
युवती को स्वजन के सिपुर्द कर दिया गया है। एसएसआइ थाना सिविल लाइंस उमेश सिंह कसाना का कहना है कि कि किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।