Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ कचहरी में हरियाणा की CIA टीम को गिरा-गिरा कर पीटा, कार में तोड़फोड़, जानलेवा हमले के आरोपित को उठाने का प्रयास

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 07:05 PM (IST)

    Meerut News जानलेवा हमले के आरोपित सुखदेव उर्फ सुक्का को शुक्रवार शाम मेरठ कोर्ट में पेश किया जा रहा था। इस दौरान हरियाणा के कैथल जिले की सीआइए की टीम ने कचहरी में उसकी घेराबंदी की। सादी वर्दी में टीम ने कचहरी परिसर से सुखदेव को पकड़ लिया। सुखदेव पक्ष ने टीम को फर्जी पुलिस मानते हुए मारपीट शुरू कर दी।

    Hero Image
    मेरठ कचहरी में हरियाणा की सीआइए टीम को पीटा

    जागरण संवाददाता, मेरठ। हरियाणा के कैथल जिले की सीआइए (Crime Investigation Agency) की टीम ने कचहरी परिसर स्थित 13 न्यायालय भवन के सामने से जानलेवा हमले के आरोपित को उठाने का प्रयास किया। आरोपित अपने अधिवक्ता के सामने कोर्ट में पेश होने जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तभी सादी वर्दी में आई सीआइए की टीम ने आरोपित को खींचने का प्रयास किया। तभी आरोपित के परिवार और कुछ अधिवक्ताओं ने सीआइए की टीम को फर्जी मानते हुए घेरकर मारपीट शुरू कर दी। टीम को गिरा-गिरा कर पीटा गया। कार का शीशा तोड़ दिया गया। उसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हरियाणा पुलिस को अधिवक्ताओं के कब्जे से छुड़ाया। साथ ही जानलेवा हमले के आरोपित को भी दबोच लिया।

    सीआइए टीम ने कचहरी में की आरोपित की घेराबंदी

    जानलेवा हमले का आरोपित सुखदेव उर्फ सुक्का शाम पांच बजे कोर्ट में पेश होने जा रहा था। तभी हरियाणा के कैथल की सीआइए की टीम ने कचहरी में उसकी घेराबंदी की। सादी वर्दी में पुलिस ने टीम ने कचहरी परिसर से सुखदेव को पकड़ लिया। उस समय सुखदेव अपने अधिवक्ता और स्वजन के साथ कोर्ट में पेश होने जा रहा था। 12 न्यायालय भवन के सामने ही सुखदेव के स्वजन और अधिवक्ताओं ने फर्जी पुलिस मानते हुए मारपीट शुरू कर दी।

    हरियाणा पुलिस टीम उल्टे पांव दौड़ गई

    हरियाणा पुलिस की टीम उल्टे पांव दौड़ गई। कुछ पुलिसकर्मियों को भीड़ ने नीचे गिराकर पीटा गया। साथ ही पुलिस की कार का भी शीशा तोड़ दिया। कचहरी में मारपीट की सूचना के बाद सीओ अभिषेक तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उसके बाद आरोपित सुखदेव उर्फ सूक्का को पकड़ लिया। भीड़ के कब्जे से कैथल पुलिस टीम को भी सिविल लाइन थाने ले गए।