मेरठ पुलिस कर रही थी तलाश, गैंगस्टर मामले में देहरादून में जमानत तुड़वाकर जेल गया शातिर गोलू
Meerut News देहरादून में गैंगस्टर मामले में जमानत तुड़वाकर शातिर गोलू जेल चला गया जिसे मेरठ पुलिस रिमांड पर लाने की तैयारी कर रही है। उधर पुलिस ने इसी गैंग के फायरिंग में नामजद व 25 हजार रुपये के इनामी ऋषभ निवासी जंधेडी को गिरफ्तार कर लिया। उससे तमंचा व कारतूस बरामद किए गए।

जागरण संवाददाता, मेरठ। बहसूमा में रहावती कौल में गोलू व कालू गैंग में हुई फायरिंग के बाद इस गैंग के सदस्यों को जेल भेजने में पुलिस जुटी है। पुलिस का दबाव बनते ही शातिर गोलू ने देहरादून में गैंग्सटर के मामले में जमानत तुड़वाई ओर जेल चला गया। मेरठ पुलिस को इसका पता चला तो पूरे मामले की एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने जानकारी ली।
शुक्रवार को एक टीम देहरादून जाएगी ओर गोलू को रिमांड पर मेरठ लाने की जरूरी औपचारिकता पूर्ण करेगी। उधर, देर रात पुलिस ने इसी गैंग के फायरिंग में नामजद व 25 हजार रुपये के इनामी ऋषभ निवासी जंधेडी को गिरफ्तार कर लिया। उससे एक तमंचा व कारतूस बरामद किए गए है।
थाना बहसूमा के रहावती कौल रोड पर गोलू सकौती गैंग व कालू रामनगर गैंग के बीच वर्चस्व को लेकर आमने-सामने की फायरिंग हुई थी। फायरिंग से अफरा तफरी मच गई थी। फायरिंग के दौरान कालू गैंग ने गोलू गैंग की दो मोटरसाइकिलों में आग भी लगा दी थी।
थाना बहसूमा पर एसआइ अभिषेक कुमार ने संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें दोनों गैंगों के सदस्यों को नामजद किया था। पुलिस लगातार नामजद व पहचान में आए बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस का दबाव बनते ही गोलू मेरठ से फरार हो गया। एसपी देहात ने बताया उसने गैंगस्टर के एक मामले में अपनी जमानत तुड़वाई ओर जेल चला गया। पता चलने पर एक टीम भेजकर गोलू से पुलिस ने पूछताछ की। अब उसे मेरठ लाने की तैयारी की जा रही है। उधर, बहसूमा पुलिस ने देर रात फायरिंग में शामिल गोलू गैंग के नामजद 25 हजार के इनामी ऋषभ उर्फ पोंटी निवासी ग्राम जंधेडी मवाना को मेरठ हाईवे के ग्राम समसपुर रजवाहे की पुलिया से गिरफ्तार किया।
अमित मिरिंडा के खिलाफ लिसाड़ी गेट थाने पर एक और रिपोर्ट दर्ज
मेरठ। शातिर अमित मिरिंडा के खिलाफ थाना लिसाड़ी गेट पर गुरुवार रात एक ओर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। अमित मिरिंडा पर की घेराबंदी करने में पुलिस जुटी है। लिसाड़ी गेट पुलिस के अनुसार, इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।