मेरठ में सर्राफ कारीगर की वर्कशॉप से 80 लाख रुपये का सोना-चांदी चोरी, CCTV में कैद हुए दो चोर
मेरठ के कागजी बाजार में एक सर्राफ कारीगर की दुकान से 80 लाख रुपये का सोना-चांदी चोरी हो गया। चोर तिजोरी का ताला तोड़कर माल ले उड़े और शटर पर अपना ताला लगा गए। एक चोर सीसीटीवी में कैद हुआ है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस टीमें जांच में जुटी हैं और जल्द खुलासे का दावा कर रही हैं।

जागरण संवाददाता, मेरठ। कागजी बाजार सर्राफा में चोर एक सर्राफ कारीगर की वर्कशाप के ताले तोड़कर तिजोरी में रखा 80 लाख रुपये का सोना-चांदी चोरी कर ले गए। चोर तिजोरी का लाक लगाकर उसकी चाबी अपने साथ ले गए और शटर पर अपना ताला लगाकर गए। एक
चोर सीसीटीवी में कैद हो गया। एएसपी ने फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड बुलाकर मामले की जांच पड़ताल कराई। डाग स्क्वायड पास की दो गलियों में घूमकर वापस आ गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोर की तलाश में जुटी है।
ब्रह्मपुरी की मास्टर कालोनी गली नंबर चार निवासी सतीश मराठा पुत्र बालासी की कोतवाली थाना क्षेत्र में कागजी बाजार रबड़ी वाली गली स्थित बालाजी मार्केट में वर्कशाप है। सतीश मराठा सर्राफ कारीगर का काम करते है। रक्षाबंधन के चलते शनिवार को
सतीश मराठा अपनी वर्कशाप को बंद कर घर चले गए थे। इस बीच रात करीब 10:30 बजे एक चोर वर्कशाप पर पहुंचा और ताले तोड़कर अंदर घुस गया। इसके बाद वर्कशाप में रखी चाबी से तिजोरी खोलकर उसमे रखा 750 ग्राम सोना और छह किलो चांदी चोरी कर ले गया।
जाते-जाते चोर तिजोरी को लाक उसकी चाबी अपने साथ ले गया और शटर पर अपने ताले लगा गया। रविवार करीब 11 बजे सतीश मराठा अपनी वर्कशाप पर पहुंचे तो उनके ताले टूटे पड़े थे और शटर पर दूसरे ताले लगे थे।
सर्राफ कारीगर ने इसकी जानकारी आसपास के दुकानदारों को दी। चोरी का पता लगने पर मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल सहित अन्य व्यापारी नेता वहां पहुंचे और घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही कोतवाली एएसपी अंतरिक्ष जैन और थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। एएसपी ने शटर के ताले तुड़वाकर अंदर गए तो देखा कि तिजोरी का लाक लगा है और चाबी गायब है। इसके बाद तिजोरी का लाक तुड़वाकर देखा तो उसके अंदर रखा सोना और चांदी गायब मिलें।
एएसपी ने फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड को बुलाकर जांच कराई। इस दौरान कागजी बाजार व्यापार मंडल के महामंत्री मनोज गर्ग, कोषाध्यक्ष विकास रस्तौगी, विजय मराठा, पिंटू वर्मा व यश रस्तौगी सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहें।
पहले की रेकी फिर दिया वारदात को अंजाम
पुलिस टीम ने बाजार में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो उसमे एक चोर आता दिखाई दिया। फुटेज में दिखाई दिया कि चोर सीसीटीवी आने पर अपनी गर्दन नीचे कर लेता है और फिर सीधा चलने लगता है। जिससे लग रहा है कि चोर ने वारदात को अंजाम देने से पहले बाजार की रेकी की है।
वहीं, चोर वारदात को अंजाम देने के बाद कागजी बाजार से पैदल ही गुदड़ी बाजार की तरफ जाता दिखाई दिया है।
दो गलियों में घूमकर वापस आया डाग स्क्वायड
एएसपी अंतरिक्ष जैन ने चोर की तलाश में डाग स्क्वायड को बुलाकर जांच कराई। पुलिस टीम जैसे ही डाग स्क्वायड को वर्कशाप में घुमाकर बाहर की ओर लेकर गई तो वह पास की दो गालियों में घूमकर वापस आ गया। जिससे माना जा रहा है कि चोर काफी देर तक आसपास में ही घूमता रहा।
सर्राफ कारीगर के वर्कशाप में चोरी की वारदात की सूचना मिली है। चोरों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगाई गई है। पुराने कारीगरों से भी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। जल्द ही वारदात का राजफाश किया जाएगा।
आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।