प्रेमी के घर पहुंचकर बोली युवती, 'मुझसे शादी करो, अब मैं यहां से नहीं जाने वाली', मेरठ में थाने पहुंचा मामला
Meerut News मेरठ के फलावदा में एक युवती अपने प्रेमी के घर शादी की मांग लेकर पहुंच गई जिससे हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। मामला थाने तक पहुंचा जहां दोनों परिवारों को बुलाया गया। आखिरकार दोनों परिवार शादी के लिए राजी हो गए। पुलिस ने बताया कि दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से साथ हैं।

जागरण संवाददाता, मवाना (मेरठ)। फलावदा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का प्रेम प्रसंग पड़ोसी गांव के सजातीय युवक से चल रहा था। युवती के स्वजन ने उसका रिश्ता तलाशना शुरू किया। इसकी भनक जैसे ही युवती को लगी वह प्रेमी के घर पहुंच गई। बोली मुझसे शादी करो। अब मैं यहां से नहीं जाने वाली। युवती को समझाने को घंटों ड्रामा चला।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का पड़ोसी गांव निवासी युवक के साथ काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। कुछ समय से युवती के पिता उसका रिश्ता दूसरी जगह करने के लिए लड़के की तलाश कर रहे थे। युवती ने इसका विरोध किया और बुधवार दोपहर प्रेमी के घर पहुंच गई। हालांकि युवक काम पर गया हुआ था। वह प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। लोगों का जमावाड़ा लग गया तो मामला कुछ देर में थाने तक पहुंच गया। युवती व उसके स्वजन थाने पहुंच गए। कुछ देर बाद पुलिस ने युवक व उसके स्वजन को भी थाने बुला लिया।
घंटों दोनों पक्षों में होती रही बहस
थाने में घंटों दोनों पक्षों में बहस होती रही। युवती युवक के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। आखिर दोनों के स्वजन ने रिश्ते की सहमति दे दी। उसके बाद युवती प्रेमी संग चली गई। ग्राम प्रधान ने बताया कि दोनों युवक युवती के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के स्वजन ने रिश्ते की सहमति दे दी है और मामले का पटाक्षेप हो गया। इस संबंध में थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों युवक-यवती बालिग हैं और एक दूसरे को जानते हैं। दोनों के स्वजन भी आए थे और सहमति के बाद घर लौट गए।
यह भी पढ़ें- Shamli News: युवक अपने पिता को लेकर पहुंचा महिला की ससुराल, उसे साथ ले जाने की जिद पर अड़ा और फिर...
युवती का करता है पीछा, शादी के लिए दबाव रहा दबाव
मेरठ: रेलवे रोड पुलिस को दी तहरीर में युवती के पिता ने बताया कि टीपीनगर मलियाना निवासी अभिषेक उसकी बेटी का पीछा कर छेड़छाड़ करता है। सोमवार को जब बेटी घर के बाहर खड़ी थी तब आरोपित ने फिर से छेड़छाड़ की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। इंस्पेक्टर रेलवे रोड महावीर सिंह ने बताया, आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।