Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गाजियाबाद का गैंग्सटर हबीब चोरी को बनाता था खास प्लान, मेरठ में सिपाही का घर भी नहीं छोड़ा, तीन साथियों संग गिरफ्तार

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 02:26 PM (IST)

    Meerut News मेरठ के सिविल लाइन इलाके में सिपाही के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। गाजियाबाद के गैंगस्टर हबीब और उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने चोरी का माल और हथियार भी बरामद किए हैं।

    Hero Image
    गाजियाबाद का गैंग्सटर हबीब साथियों संग गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, मेरठ। सिविल लाइन के न्यू मोहनपुरी में सिपाही के घर चोरी का पुलिस ने 25 दिन बाद पर्दाफाश कर दिया। गाजियाबाद के गैंग्सटर हबीब ने तीन साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया। आरोपित हबीब गिरोह के साथ चार नवंबर को भी नौचंदी थाना क्षेत्र में अजीत मौतला के घर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है। यह गिरोह कार में सवार होकर आता है। घटना को अंजाम देकर रात में ही फरार हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल लाइन थाने में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि दस अगस्त न्यू मोहनपुरी में रहने वाला सिपाही तरुण कुमार पत्नी नेहा सिंह के साथ अपने गांव गया था। तभी चोरों ने घर से आभूषण और नकदी चोरी कर ली थी। पुलिस ने नेहा सिंह की तरफ से मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी में बदमाशों की पहचान हबीब पुत्र इलियास निवासी मुगल गार्डन थाना मसूरी गाजियाबाद के रूप में हुई, जो मसूरी थाने का गैंग्सटर है।

    हबीब को पकड़कर पुलिस ने उसके साथी नदीम निवासी हंडिया मोहल्ला अब्दुल्लापुर थाना भावनपुर, जितेंद्र सैनी निवासी केशवनगर स्वर्ग आश्रम रोड़ थाना कोतवाली नगर हापुड़ और लीले खान निवासी नई आबादी दादरी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि सभी बदमाश गाजियाबाद से कार में सवार होकर आए थे, जो चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल गए। बदमाशों के कब्जे से पुलिस चार हजार की नकदी, तमंचा और कार बरामद की है।

    पूछताछ में बताया कि चार नवंबर को नौचंदी थाना क्षेत्र में अजीत मौतला के घर में भी इसी गिरोह ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। हबीब पहले कालोनियों में घूमकर रेकी करता है, ऐसे मकानों की तलाश करता है, जो बंद है। उसके बाद गिरोह के साथ आकर चोरी की घटना को अंजाम देता है। सीओ ने बताया कि इस गिरोह पर पुलिस गैंग्सटर की तैयारी कर रही है।