मेरठ में कालू और गोलू के बीच लंबे समय से चल रही गैंगवार, दोनों गिरोह के आठ सदस्यों पर गैंग्सटर का मुकदमा दर्ज
Meerut News मेरठ में रोहन उर्फ कालू और शिवम उर्फ गोलू गिरोहों के बीच गैंगवार के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई है। सिविल लाइंस थाने में दोनों गिरोहों के आठ सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बहसूमा में दोनों गिरोह फिर से आमने-सामने आ गए थे जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।

जागरण संवाददाता, मेरठ। रोहन उर्फ कालू और हिस्ट्रीशीटर शिवम उर्फ गोलू गिरोह में गैंगवार के बाद पुलिस हरकत में आई है। दोनों गिरोह के आठ सदस्यों पर सिविल लाइंस थाने में गैंग्सटर का मुकदमा दर्ज कराया है। जमानत के बाद फिर से बहसूमा में दोनों गिरोह के सदस्य आमने-सामने आ गए। परीक्षितगढ़ के रामनगर निवासी रोहन उर्फ कालू और फलावदा के सकौती निवासी हिस्ट्रीशीटर शिवम उर्फ गोलू के बीच लंबे समय से गैंगवार चल रही है। रोहन जेल में है, जबकि गोलू जमानत पर है।
गत मंगलवार को रोहन उर्फ कालू के गुर्गे स्वजन के साथ एक कार्यक्रम में गए थे। वहां गोलू ने अपने साथियों के साथ उन्हें घेर लिया। रहावती के जंगल में दोनों गिरोह के बीच 50 राउंड फायरिंग हुई। पुलिस इस घटना में दोनों गिरोह के 18 लोगों को जेल भेज चुकी है।
डीआइजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि 24 मार्च को भी दोनों गिरोह के सदस्यों ने सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में फायरिंग की थी। पुलिस ने आठ को जेल भेजा था। जमानत पर आने के बाद दोनों गिरोह ने बहसूमा में बड़ी वारदात कर दी।
ऐसे में सिविल लाइंस पुलिस ने गैंग्सटर की कार्रवाई की है। गैंग लीडर आशीष पुत्र कमलवीर सिंह निवासी ग्राम नालपुर थाना खरखौदा को बनाया गया है, जबकि गिरोह के सदस्य तुषार विधुरी उर्फ हाका पुत्र भागमल निवासी ग्राम डेरियो थाना मुंडाली, पोलार्ड उर्फ अभिषेक पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम अटौडा थाना मवाना, मिथुन उर्फ मयंक पुत्र दिनेश प्रजापति निवासी ग्राम अटौडा थाना मवाना, रितिक पुत्र राजकुमार निवासी सकौती थाना फलावदा, दानिश पुत्र भूरे उर्फ इसरार निवासी श्यामपुर रोड थाना किठौर, रजत पुत्र राजकुमार निवासी सकौती थाना फलावदा और विनीत पुत्र जगरेश उर्फ जगनेश निवासी भडौली थाना किठौर को आरोपित बनाया है। गैंग्सटर के मुकदमे में सभी का रिमांड बनाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।