Meerut: लाखों लेने के बाद भी जमीन का बैनामा करने से किया इन्कार, युवक ने रुपये मांगे तो मिली जान से मारने की धमकी
Meerut News मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी सोमेन्द्र के साथ हापुड़ के भूपेन्द्र सिंह ने जमीन का इकरारनामा किया था और आठ लाख रुपये लिए थे। आरोप है कि बाद में भूपेन्द्र ने बैनामा करने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइंस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।

जागरण संवाददाता, मेरठ। शास्त्रीनगर निवासी एक युवक से हापुड़ निवासी युवक ने जमीन का इकरारनामा किया। आठ लाख रुपये भी ले लिए। बाकी रुपया लेकर जमीन मालिक से बैनामा करने को कहा तो इन्कार कर दिया। एसएसपी डा. विपिन ताडा के आदेश पर थाना सिविल लाइंस पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शास्त्रीनगर निवासी सोमेन्द्र पुत्र योगेन्द्र ने बताया 11 सितंबर 2024 को भूपेन्द्र सिंह निवासी ग्राम हिम्मतपुर सिंभावली हापुड़ से ग्राम हिम्मतपुर व गुलालपुर ऐहतमाली धनौरा अमरोहा से जमीन का सौदा 12 लाख रुपये में किया। आठ लाख रुपये भूपेन्द्र को देकर इकरारनामा मेरठ कचहरी में करा लिया। शर्त के तहत तय हुआ कि एक माह में बाकी चार लाख रुपये देकर बैनामा करा लिया जाएगा। इकरारनामे की मूल कापी भूपेन्द्र ने अपने पास रखी ली। फोटो कापी सोमेन्द्र को दे दी।
सोमेन्द्र के अनुसार 19 सितंबर को उसने भूपेन्द्र को फोन कर कहा कि रुपये का इंतजाम हो गया है। वह आकर बैनामा कर दें। आरोप है वह पूरे दिन भूपेन्द्र का इंतजार करता रहा लेकिन वह नहीं आया। उसने भूपेन्द्र से संपर्क किया तो आरोपित ने बैनामा करने व रुपया देने से इन्कार कर दिया। कोई कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी ने पूरे मामले की जांच कराई। इसके बाद थाना सिविल लाइंस को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया।
कार को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त किया, फिर पति-पत्नी को दी जान से मारने की धमकी
जागरण संवाददाता, मेरठ। सिविल लाइंस के साकेत में पत्नी को छोड़ने जा रहे युवक की कार में दो युवकों ने टक्कर मार दी। इसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। विरोध करने पर आरोपितों ने दंपती को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साकेत निवासी अभिषेक गौतम ने बताया वह सुबह पत्नी स्वाति को उनके आफिस कार से छोड़ने जा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान कार सवार आशुतोष कश्यप ने गाली गलौज कर कार रोकने का प्रयास किया। कार में पीछे से टक्कर मार दी।
इसी बीच आरोपित का भाई भी पहुंच गया। उसने भी कार में साइड से टक्कर मारी। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दंपती को भी चोट आई। अभिषेक ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी दोनों आरोपित रास्ते उनसे बदसलूकी कर चुके हैं। अभिषेक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।