Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut : दौराला नगर पंचायत में तैनात रहे ईओ पर 15 करोड़ के घोटाले का आरोप, कमिश्नर ने DM को सौंपी जांच

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 06:22 PM (IST)

    Meerut News भाजपा विधायक की शिकायत पर कमिश्नर ने गाजियाबाद जिले के मुरादनगर पालिका के वर्तमान अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र सिंह के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। शैलेंद्र सिंह पर दौराला नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के पद पर रहते हुए 15 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप है।

    Hero Image
    दौराला के पूर्व ईओ पर 15 करोड़ के घोटाले का आरोप

    जागरण संवाददाता, मेरठ। हरदोई जिले की बालामऊ विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रामपाल वर्मा ने नगर पालिका मुरादनगर के अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र सिंह पर आरोप लगाया कि उन्होंने मेरठ जनपद की दौराला नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी पद पर तैनाती के दौरान चहेते ठेकेदारों को कामों के टेंडर दिए और 15 करोड़ का भ्रष्टाचार किया। अब वह मुरादनगर नगर पालिका में भी मनमानी कर रहे हैं। विधायक ने कमिश्नर को पत्र भेजकर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। कमिश्नर ने डीएम को मामले की जांच सौंपी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    विधायक रामपाल वर्मा को मुरादनगर निवासी गुलफामुद्दीन ने इस संबंध में शिकायत भेजी थी। गुलफामुद्दीन आजमगढ़ निवासी भाजपा के एमएलसी रामसूरत राजभर के जिला गाजियाबाद एवं बागपत के प्रतिनिधि हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में मुरादनगर नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात शैलेंद्र सिंह ने मेरठ जनपद की दौराला नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के पद पर रहते हुए नियमों की अनदेखी की।

    इससे सरकार को राजस्व की भारी क्षति पहुंची। ईओ ने पैसे के बल पर अपने खिलाफ चल रही कार्रवाई को रुकवा दिया। इस शिकायत के आधार पर भाजपा विधायक ने कमिश्नर हृषिकेश भास्कर यशोद को पत्र भेजकर पूरे प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई कराने तथा सरकारी क्षति की वसूली कराने की मांग की है। 

    ईओ की संपत्ति की जांच कराने की मांग

    उन्होंने ईओ की नामी-बेनामी संपत्ति की जांच कराकर उसे जब्त करने की भी मांग की। कमिश्नर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम डा. वीके सिंह को जांच कराकर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। साथ ही कहा कि मामले में की गई कार्रवाई से विधायक को भी अवगत कराया जाए। डीएम ने एडीएम प्रशासन को जांच का जिम्मा सौंपा है।

    डीएम ने बताया कि दौराला नगर पंचायत में शैलेंद्र सिंह के कार्यकाल में हुए सभी कार्यों की पत्रावलियों को निकलवाकर ठेके की प्रक्रिया, निर्माण में मानकों के पालन और गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी।