Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ की रामलीला में एक साथ पहली बार होंगे लेजर व ड्रोन शो, अयोध्या की तर्ज पर तैयार हो रहा भगवान श्रीराम का महल

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 02:14 PM (IST)

    Meerut News मेरठ में श्री रामलीला कमेटी छावनी के तत्वावधान में 20 सितंबर से रामलीला का भव्य शुभारंभ होगा। सदर श्रीराम भवन से शिव बरात निकलेगी और 21 सितंबर को भैंसाली मैदान में मंचन शुरू होगा। इस बार अयोध्या की तर्ज पर श्रीराम जी का महल बनाया जा रहा है। दशहरा मेले में ड्रोन और लेजर शो मुख्य आकर्षण होंगे।

    Hero Image
    मेरठ के भैंसाली स्थित श्रीराम भवन में पत्रकार वार्ता में जानकारी देते श्री रामलीला कमेटी छावनी के पदाधिकारी।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। 20 सितंबर को श्री रामलीला कमेटी छावनी द्वारा रामलीला का शुभारंभ होने जा रहा है। शनिवार को सदर श्रीराम भवन से भव्य शिव बरात से शुभारंभ होगा। 21 सितंबर को सदर भैसाली मैदान में भव्य व दिव्य मंचन शुरू होगा। रामलीला कमेटी छावनी के महामंत्री गणेश अग्रवाल ने बताया कि इस बार की रामलीला में काफी कुछ विशेष रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या की तर्ज पर तैयार किया जा रहा श्रीराम जी का महल

    मंच पर श्रीराम जी का महल अयोध्या की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। दशहरा मेले के दिन ड्रोन व लेजर शो दर्शकों में रोमांच भरेगा। पिछले साल ड्रोन शो ने आकर्षित किया था, इस बार रामलीला में लेजर शो पहली बार शामिल होगा। लेजर शो व ड्रोन शो के माध्यम से आसमान में संक्षिप्त रामलीला मंचन को प्रदर्शित किया जाएगा।

    120 बाइ 48 स्क्वायर फीट का विशाल भव्य मंच तैयार किया जा रहा है। जिसके ऊपर श्रीरामचंद्र जी का 30 फीट ऊंचा भव्य महल दिखाई देगा। 12 बाइ 32 स्क्वायर फीट की एलईडी स्क्रीन व राम मंदिर बनाया जाएगा। इसे कोलकाता के कारीगर तैयार कर रहे हैं।अध्यक्ष पवन गर्ग ने बताया कि इस बार की रामलीला मंचन रूद्राक्ष कला मंच दिल्ली के प्रशिक्षित कलाकार निदेशक सुरेश कुमार के निर्देशन में करेंगे।

    दशहरा पर दो अक्टूबर को पहली बार लेजर शो के माध्यम से रामलीला प्रस्तुत की जाएगी। 20 सितंबर को कई राज्यों के अलग-अलग बैंड-बाजों व आकर्षक झांकियों से सुसज्जित भव्य शिव बरात निकाली जाएगी। यह शिव बरात संपूर्ण सदर क्षेत्र में भ्रमण करेगी। पत्रकार वार्ता में विजय गोयल बिज्जी, अनिल जैन, राजीव मित्तल, अंकित गुप्ता मनु, अनिल कंसल, अभय श्रीवास्तव, सुमित गोयल व अन्य मौजूद रहे।