Meerut News : केनरा बैंक के लाकर के गहनों में हेराफेरी, पूर्व मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
Meerut News मेरठ में केनरा बैंक के लाकर से सोना गायब होने के मामले में तत्कालीन प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार हेमचंद जैन नामक ग्राहक के लाकर को उनकी मृत्यु के बाद खोला गया और उनके पुत्र मयंक जैन ने गहनों में हेराफेरी की शिकायत की थी।

जागरण संवाददाता, मेरठ। रेलवे रोड थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड केनरा बैक के पूर्व प्रबंधक के खिलाफ बैक के लॉकर से सोना गबन के मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
यह है मामला
दिल्ली रोड केनरा बैंक वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ज्योति लाकड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2005 में रेलवे रोड शांति नगर निवासी हेमचंद जैन ने बैंक में लाकर नंबर 232 स्वीकृत किया था। हेमचंद ने वर्ष 2017 में लाकर का संचालन किया था।
उनकी मौत होने के कारण लाकर का संचालन बंद हो गया। इस कारण बैक द्वारा लाकर तोड़ने के लिए वर्ष 2022 में कार्रवाई की गई। जिसके अनुपालन में तत्कालीन शाखा प्रबंधक विकास गुप्ता के कार्यकाल में इसे तोड़ा गया।
लाकर तोड़ने के लिए तकनीशियन साहिल कुमार की मदद ली गई। लाकर में मिले आभूषणों को बैक की सुरक्षित में रख गया। जिसमें सोना करीब मूल्य बीस लाख रुपये अनुमान लगाया गया था।
इसके बाद 2022 से वर्ष 2025 तक आभूषणों को डबल लाकर में सील करके रखा गया।
उसके बाद हेमचंद जैन के पुत्र मयंक जैन ने बैंक शाखा में लाकर में रखे सामान को वापस लेने के लिए आवेदन पत्र दिया। जिसमें मृतक हेमचंद का मृत्यु प्रमाण पत्र दिया गया था। बैंक की अभिरक्षा में मयंक जैन को सामान दिखाया गया।
मयंक जैन ने एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कुछ गहनों की हेराफेरी की गई है। आभूषणों में कमी थी। एसएसपी के आदेश पर बैंक प्रबंधक ज्योति लाकड़ा की शिकायत पर तत्कालीन प्रबंधक विकास गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का मुकदमा रेलवे रोड थाने में दर्ज कराया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।