Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जी दारोगा वर्दी का रौब दिखाकर करता था वसूली, मेरठ पुलिस को भी नोएडा में बताने लगा तैनात, ऐसे खुली पोल

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 02:42 PM (IST)

    Meerut News मेरठ की इंचौली पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है। वह वर्दी का रौब दिखाकर लोगों से अवैध वसूली करता था। मुजफ्फरनगर के तीन लोगों ने आरोपित शुभम राणा को पुलिस को सौंपा। आरोपित मेरठ और आसपास के इलाकों में फर्जी दारोगा बनकर रौब दिखाता था।

    Hero Image
    मेरठ फर्जी दारोगा गिरफ्तार, वर्दी का रौब दिखाकर करता था अवैध वसूली

    जागरण संवाददाता, मेरठ। इंचौली पुलिस ने फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया, वह वर्दी का रौब दिखाकर लोगों से अवैध वसूली करता था।

    गुरुवार को मुजफ्फरनगर के रहने वाले शिवकुमार, सोनू कुमार और सुभाष चंद ने इंचौली पुलिस को आरोपित शुभम राणा निवासी पचपेड़ा थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर को सौंप दिया। वह दारोगा की वर्दी पहने हुए था। उक्त लोगों को जेल भेजने का डर दिखाकर रकम मांग रहा था। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपित शुभम राणा पुलिस की वर्दी पहनकर दारोगा के स्टार लगाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके बाद गांव के लोगों को छोटी-छोटी बातों पर गुमराह कर जेल भेजने का डर दिखाकर रकम वसूली करता है। शुभम राणा ने इंचौली पुलिस को भी चकमा देने का प्रयास किया है। उसने बताया था कि वह ग्रेटर नोएडा के दादरी थाने में तैनात है।

    जांच में उसके इस झूठ का राजफाश हो गया। पुलिस ने शुभम राणा को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस की वर्दी, नेम प्लेट, चार स्टार, सीटी, डोरी और कैप तथा मोबाइल फोन बरामद किए। वर्दी पहले हुए फोटो और वीडियो भी उसके मोबाइल से पुलिस ने बरामद की है। पिछले काफी दिनों से फर्जी दारोगा बनाकर मेरठ और आसपास के जनपदों में रौब गालिब करता था।

    comedy show banner
    comedy show banner