अधिवक्ता से मांगी रंगदारी, जान से मारने की दी धमकी, SSP मेरठ के आदेश पर मुकदमा दर्ज
Meerut News मेरठ के श्यामनगर में एक अधिवक्ता से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। अधिवक्ता की शिकायत पर एसएसपी ने मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपित फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
जागरण संवाददता, मेरठ। श्यामनगर में आफिस बनाने वाले अधिवक्ता से एक युवक पर 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया। विरोध करने पर अधिवक्ता से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। अधिवक्ता की शिकायत पर एसएसपी डा. विपिन ताडा ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया। लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
श्यामनगर निवासी अधिवक्ता फरमानुद्दीन ने बताया कि उन्होंने श्यामनगर में ही आफिस बनाया। आरोप है इसी दौरान खुद को एक न्यूज चैनल का पत्रकार बताने वाले साकिब ने आफिस पर आकर 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। कहा, रुपया नहीं देने पर उसकी शिकायत मेडा में की जाएगी। 26 जून को आरोपित फिर आफिस पर आया। उसने 50 हजार रुपये मांगे। आरोपित की शिकायत पर एसएसपी ने पूरे मामले की जांच कराई। आरोप सही मिलने पर आरोपित के खिलाफ थाना लिसाडी गेट पर रिपोर्ट दर्ज की गई। फरार आरोपित की पुलिस तलाश कर रही है।
लाठी-डंडे लेकर युवकों का पार्क में उत्पात
जासं, मेरठ। सदर के शामलदेव हेरिटेज पार्क से चार-पांच युवकों ने लाठी-डंडों से पार्क की सारी लाइट तोड़ दी। गार्ड ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपित उसे धमकी देकर फरार हो गए। थाना सदर बाजार पर आरोपितों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मीडियम रेजिमेंट के हवलदार धनन्जय राव ने बताया उनकी ड्यूटी शामलदेव हेरिटेज पार्क पर थी। दोपहर 2.10 बजे चार पांच लड़के घुसे। उन्होंने लाठी डंडों से यहां लगी 46 लाइटें तोड़ दी। कुछ लाइट चुराने का प्रयास किया। वह पहुंचे तो आरोपित लाइट फेंककर फरार हो गए। थाना सदर बाजार पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की पहचान का प्रयास शुरू कर दिया है।
युवक पर हमला
मेरठ। दिल्ली रोड मानसरोवर निवासी आकाश अग्रवाल पुत्र राजीव कुमार 26 अगस्त को ध्यानचंद नगर से दुकान कर घर आ रहा था। जब वह द नेक्सट होटल के सामने बाइक सवार तीन युवकों ने साइड नहीं देने पर उसके साथ गाली गलौज की। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। शोर मचाने पर आरोपित फरार हो गए। आकाश की तहरीर पर ब्रह्मपुरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।