Meerut News : EPFO खाताधारकों के लिए खुशखबरी, एटीएम से निकाल सकेंगे पीएफ
Meerut News कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) खाताधारकों के लिए खुशखबरी है। अब वे एटीएम कार्ड और यूपीआई के माध्यम से अपने पीएफ खाते से अपने अंशदान की 75 तक धनराशि निकाल सकते हैं। दो महीने से बेरोजगार व्यक्ति पूरा पैसा निकाल सकता है। यह सुविधा जल्द ही शुरू होने की आशा है।

जागरण संवाददाता, मेरठ : सरकारी और प्राइवेट नौकरी करने वाले वे कर्मचारी, जिनका कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में पैसा जमा होता है, उन्हें अब विभाग एटीएम जैसा कार्ड देने की तैयारी कर रहा है। इस कार्ड के माध्यम से कर्मचारी धनराशि निकाल सकेंगे।
इस पर तेजी के साथ काम हो रहा है।
खाताधारकों की केवाईसी कराई जा रही है। विभाग के पोर्टल पर काम पूरा किया जा रहा है। अगस्त माह के प्रथम सप्ताह तक यह कार्य पूरा होने की उम्मीद है और खाताधारकों को अगस्त माह के अंत तक एटीएम जैसा कार्ड देना शुरू कर दिया जाएगा। कार्ड मिलने के बाद यूपीआइ के माध्यम से भी लोग अपने मोबाइल से रकम ट्रांसफर कर सकते हैं।
जिनके खाते में केवाईसी नहीं, वह जल्द करा लें
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में अधिकांश खाताधारकों ने केवाईसी हो रखी है, लेकिन कुछ खाते ऐसे सामने आए हैं, जिनकी केवाइसी नहीं है। विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर नितिन उत्तम ने कर्मचारियों से अपील की है कि वह अपनी केवाइसी करा लें। जिसमें आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आइडी कार्ड आदि को आनलाइन खाते में लगा सकते हैं।
अपने अंशदान की 75 प्रतिशत राशि ही निकाल सकते हैं
जब कर्मचारी का वेतन से पैसा कटता है तो कंपनी और कर्मचारी दोनों का अंशदान ईपीएफओ में जमा होता है। विभाग से जो एटीएम कार्ड दिया जाएगा, यदि उससे कर्मचारी पैसा निकालता है तो अपने पक्ष के अंशदान जमा किए हुए पैसे का 75 प्रतिशत रकम ही निकाल सकते हैं। इससे अधिक नहीं निकाल सकते हैं।
दो माह से बेरोजगार व्यक्ति निकाल सकता है पूरा पैसा
यदि किसी कर्मचारी की नौकरी छूट गई है और वह दो माह तक बेरोजगार रहता है तो वह अपना पूरा पैसा निकाल सकता है। बशर्ते इसके लिए उसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन को नौकरी छूटने का प्रमाण देना होगा।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय में जारी हैं तैयारियां
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय में असिस्टेंट कमिश्नर नितिन उत्तम का कहना है कि एटीएम कार्ड की तरह विभाग एक कार्ड देगा। जिसके लिए तैयारियां चल रही है। आशा है कि जल्द ही यह सुविधा कर्मचारियों को दी जाएगी। इसके अनेक लाभ होंगे। आनलाइन वाली प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा। सीधे एटीएम पर जाकर पैसा निकाल सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।