Meerut News : ज्वैलर के यहां से एक करोड़ का सोना जेब में रखकर ले गया था कर्मचारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Meerut News मेरठ के सर्राफा बाजार से एक करोड़ रुपये का सोना चुराने के आरोपित कर्मचारी नितिन वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देहली गेट पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा और उसके कब्जे से चोरी किया गया पूरा सोना बरामद किया।

जागरण संवाददाता, मेरठ : शहर सर्राफा बाजार से एक करोड़ रुपये का सोना चोरी करने वाले कर्मचारी को देहली गेट पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। कर्मचारी के कब्जे से चोरी किया गया सोना भी बरामद हो गया है।
पुलिस के अनुसार, निशांत रस्तोगी शहर सराफा बाजार में परमानंद सर्राफ एंड संस फर्म के पार्टनर हैं। चार दिन पहले उन्होंने ईश्वरपुरी निवासी नितिन वर्मा को काम पर रखा था। रविवार रात आठ बजे नितिन व अन्य कर्मचारियों को सोने के डिब्बे ऊपरी मंजिल पर स्ट्रांग रूम में रखने भेजा था। इसी दौरान नितिन ने डिब्बों से एक किलो पक्का सोना चोरी कर लिया।
मंगलवार को चोरी की जानकारी मिली। निशांत के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में नितिन वर्मा जेब में सोना रखता दिखाई दे रहा था। उन्होंने नितिन को फोन मिलाया तो वह बंद आया। पुलिस ने पीड़ित निशांत की तहरीर पर नितिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।
शुक्रवार को पुलिस और स्वाट ने आरोपित को बीके माहेश्वरी इंटर कालेज के पास से गिरफ्तार कर उसके घर से चोरी किया गया पूरा सोना बरामद कर लिया। देहली गेट थाना प्रभारी कमलेश कुमार का कहना है कि पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
बंद मकानों को निशाना बनाने वाले चोर गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, मेरठ : टीपीनगर पुलिस ने शुक्रवार को भोला रोड से बंद मकानों में चोरी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार आठ जुलाई की रात में भोला रोड स्थित त्रिवेणी एंक्लेव निवासी सचिन कुमार के मकान के ताले तोड़कर इन्वर्टर, बैट्रा, सिलेंडर, कूकर, रिफाइंड, घी व बैड के दो गद्दे चोरी हो गए थे।
सचिन की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। शुक्रवार को पुलिस ने दो आरोपित भारत उर्फ आर्यन पुत्र चीना निवासी फाजलपुर, हाल निवासी त्रिवेणी एंक्लेव और वासु धारीवाल पुत्र स्वर्गीय जोनी धारीवाल निवासी शिवकुंज भोला रोड को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के कब्जे से चोरी किया पूरा सामान बरामद कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।