यूपी के इस जिले में ई-रिक्शा चालक छात्रा से बोला- मेरे साथ मूवी देखने चल... फिर उस पर हो गई चप्पलों की बरसात
Meerut News मेरठ के भावनपुर में एक ई-रिक्शा चालक ने दसवीं की छात्रा को फिल्म देखने का प्रस्ताव दिया और विरोध करने पर अश्लील टिप्पणी कर दी। छात्रा की दादी और पोती ने आरोपित को बाजार में पकड़कर चप्पलों से पीटा। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। ई-रिक्शा चालक ने 10वीं की छात्रा पर अश्लील टिप्पणी की और हत्या की धमकी भी दी। इसके बाद छात्रा और उसकी दादी ने भरे बाजार आरोपित को चप्पलों से पीट दिया। मामला दो संप्रदाय से जुड़ा होने के कारण दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर मामला शांत कराया।
भावनपुर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी अधेड़ रफीक ई-रिक्शा चलाता है। वह गांव निवासी अनुसूचित जाति की छात्रा को प्रतिदिन स्कूल लेकर जाता है और वापस लाता है। छात्रा का आरोप है कि शनिवार को स्कूल जाते समय आरोपित ने उसे मूवी देखने के लिए चलने को कहा।
छात्रा ने विरोध किया तो उने जातिसूचक शब्द कहते हुए अश्लील टिप्पणी की। छात्रा ने आरोपित का वीडियो बनाने की कोशिश की तो उसने मारपीट कर दी। छात्रा ने घर पहुंचकर दादी को आपबीती सुनाई। थाना भावनपुर में तहरीर दी गई।
रविवार दोपहर को दादी-पोती ने आरोपित को गांव के बाजार में पकड़ लिया और चप्पलों से पीटा। इस दौरान दादी ने आरोपित से कहा कि मुझे मूवी दिखाने लेकर चल। आरोपित पक्ष के लोग भी पहुंच गए। सांप्रदायिक टकराव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर मामला शांत कराया। इस दौरान गांव के मुख्य मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा। एसपी देहात डा. राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- मेरठ में उत्तराखंड की मॉडल के अपहरण की सूचना से अफरातफरी, लाइव लोकेशन से पीछा कर रहे थे पति व भाई, यह निकला मामला
बेटे को दुष्कर्म के मामले में फंसे होने की सूचना देकर ठगी
मोदीपुरम (मेरठ)। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के दुल्हैड़ा निवासी अंकुश बताया कि रविवार को वह एक रिश्तेदार का हाल जानने अस्पताल गया था। दोपहर में उनके पिता महेश के मोबाइल पर वाट्सएप काल आई, जिसमें कालर ने कहा कि उनका बेटा दुष्कर्म के केस में फंस गया है। बेटे को छोड़ने की एवज में एक लाख रुपये की मांग की।
महेश ने अपने साथी से ठग के खाते में 10 हजार रुपये ट्रांसफर करवा दिए। दूसरे साथी से रुपये डालने को कहा, लेकिन 90 हजार रुपये उनके अकाउंट में नहीं जा सके। ठगों ने पीड़ित से 20-20 हजार रुपये डालने को कहा, जिस पर उन्हें शक हो गया। अंकुश ने साइबर सेल थाने में शिकायत दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।