Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut: बिना नाम के मेडिकल स्टोर पर छापे में मिला सब कुछ गड़बड़, यह देखकर हैरान रह गए अधिकारी

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 05:27 PM (IST)

    Meerut News मेरठ के शाहजहांपुर में औषधि विभाग ने बिना लाइसेंस चल रहे एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। यहां नकली अल्ट्रासेट और एल्प्राजोलम टेबलेट बेची जा रही थीं। टीम ने स्टोर को सील कर दिया और नकली दवाइयों को जब्त कर लिया जिनकी कीमत लगभग एक लाख बताई जा रही है। अल्ट्रासेट सहित अन्य दवाइयों को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।

    Hero Image
    शाहजहांपुर में अवैध मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई करते औषधि विभाग निरीक्षक पीयूष शर्मा व प्रियंका चौधरी। सौ.विभाग

    संवाद सूत्र, जागरण, किठौर (मेरठ)। गांव शाहजहांपुर में बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर पर औषधि विभाग की टीम ने छापा मारा। हैरानी वाली बात यह रही कि एक-दो नहीं कई अनियमितताएं मिलीं। यहां पर नकली अल्ट्रासेट टेबलेट बेची जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एल्प्राजोलम टेबलेट भी बिना डाक्टर के पर्चे के दी जा रही थी। यह भी नकली बताई जा रही है। टीम ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है।

    बरामद नकली दवाइयों को कब्जे में ले लिया गया। अल्ट्रासेट और अल्प्राजोलम टेबलेट के साथ ही कई अन्य दवाइयों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। जब्त की गई दवाइयों की कीमत एक लाख बताई जा रही है। इस मेडिकल स्टोर पर नाम भी नहीं था।

    मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे औषधि निरीक्षक प्रियंका चौधरी, पीयूष शर्मा की दो सदस्यीय टीम शाहजहांपुर झंडा चौक निवासी सुफियान के मेडिकल स्टोर पर पहुंची। सुफियान के पास लाइसेंस नहीं था। टीम ने कई संदिग्ध दवाइयों को कब्जे में ले लिया। दर्द निवारक अल्ट्रासेट और नींद की अल्प्राजोलम टेबलेट के नमूने लिए गए। औषधि निरीक्षक के अनुसार दोनों टेबलेट नकली हैं।

    53 और दवाइयां नकली होने का शक

    औषधि निरीक्षक पीयूष शर्मा ने बताया कि जिन 53 दवाइयों को कब्जे में लिया गया है, उनमें से अधिकांश के नकली होने का शक है। इन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। इन दवाइयों को देखकर ऐसा लग रहा है कि नकली टेबलेट तैयार कर रेपर को असली बनाने की कोशिश की गई है।

    बताया कि नमूना रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। अल्ट्रासेट टेबलेट पर जो बैच नंबर दिया गया है, वह असली दर्शाया गया है। जबकि बाकी रेपर पर लिखी हुई चीजें असली दवाई से मेल नहीं खा रही हैं। इसलिए बाकी दवाइयों पर भी बैच नंबर असली और टेबलेट नकली होने की आशंका है।

    खैरनगर से खरीदता था दवाइयां

    औषधि निरीक्षक प्रियंका और पीयूष ने पूछताछ की तो पता चला कि सुफियान खैरनगर से दवाइयां खरीदता था। पीयूष ने बताया कि खैरनगर में जहां से सुफियान दवाइयां खरीदता था, उसका नाम व पता ले लिया गया है। वहां पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।