Meerut News : कांवड़ मार्ग पर लहसुन-प्याज का खाना बनाया तो ढाबा संचालक जाएंगे जेल
Meerut News कांवड़ यात्रा मार्ग के ढाबों पर लहसुन-प्याज वाला भोजन बनाने पर ढाबा संचालकों पर कड़ी कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी मेरठ डा. वीके सिंह ने एसडीएम और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। ढाबों की चेकिंग के दौरान उल्लंघन पाए जाने पर धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, मेरठ। कांवड़ यात्रा शुरू हो गई हैं। श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की तरफ बढ़ रहे हैं। इस मामले में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह ने सभी एसडीएम, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी और अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं।
इसमें कहा गया है कि किसी भी कांवड़ मार्ग पर लहसुन-प्याज वाला खाना नहीं बनाया जाएगा। यदि चेकिंग में किसी ढाबे पर लहसुन-प्याज का खाना मिलता हैं तो सीधे धोखाधड़ी समेत कई संगीन धाराओं में संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा ने बताया कि हाल ही में मुजफ्फरनगर समेत कई जनपदों में कांवड़ियों के द्वारा लहसुन-प्याज के खाने को लेकर हंगामे के मामले सामने आए हैं। इसी कारण यह निर्णय लिया गया है।
वहीं हाल ही में औघड़नाथ मंदिर के महंत ने प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि मंदिर के आसपास चाउमीन बर्गर वाले लहसुन-प्याज का खाना बनाते है, जिन पर रोक लगाने की मांग की थी। उन्हें भी हटवाया जाएगा।
सभी कांवड़ मार्ग पर लहसुन-प्याज का खाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। आस्था के साथ खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।