Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rapid Rail : यात्रीगण ध्यान दें.... डिस्प्ले बोर्ड पर दिखाई देने लगा मोदीपुरम, कभी भी मिल सकती है हरी झंडी

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 01:27 PM (IST)

    Meerut News सराय काले खां स्टेशन से मोदीपुरम तक जल्द नमो भारत और मेरठ शहर के अंदर मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू हो सकता है। दिल्ली से मेरठ की ओर स्टेशनों पर मोदीपुरम लिखा दिखने लगा है जो यहां तक उक्त सेवा शुरू होने का संकेत है। अभी रैपिड रेल का दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ स्टेशन तक संचालन हो रहा है।

    Hero Image
    नमो भारत कारिडोर पर आने पर स्टेशनों के डिस्प्ले बोर्ड पर मोदीपुरम दिखाई देने लगा है। सौ. एनसीआरटीसी

    जागरण संवाददाता, मेरठ। दिल्ली-मेरठ के बीच नमो भारत ट्रेन से यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे लोगों में अब उत्सुकता बढ़ गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ स्टेशन की तरफ आने पर स्टेशनों के बोर्ड पर मोदीपुरम लिखा दिखाई देने लगा है। यह अंतिम ट्रायल की कड़ी का वह हिस्सा है जब ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का समय नजदीक आ जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी भी दिन आ सकती है शुभारंभ की तिथि

    यानी अब कभी भी सराय काले खां से मोदीपुरम तक नमो भारत और मेरठ शहर के अंदर मेट्रो को यात्रियों को समर्पित करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच सकते हैं। किसी भी दिन शुभारंभ की तिथि आ सकती है। इन दिनों नमो भारत ट्रेन रियल टाइम प्रबंधन के अंतर्गत मोदीपुरम से सराय काले खां तक 57 मिनट में दौड़ लगाकर पहुंच रही है। इसकी अधिकतम गति 160 किमी प्रति घंटे है।

    वहीं मेरठ के अंदर मेट्रो भी मोदीपुरम से मेरठ साउथ स्टेशन तक 29 मिनट में पहुंच रही है। इसकी अधिकतम गति 120 किमी प्रति घंटे है। एक तरफ मेरठ में दिन-रात तेजी से दौड़ती दोनों ट्रेनें और संचालन वाले हिस्से में डिस्प्ले बोर्ड पर मोदीपुरम का नाम देखकर लोग सुखद अनुभव कर रहे हैं। अपने परिचितों को फोन कर रहे हैं कि इंतजार समाप्त होने वाला है।

    दिल्ली में एक और मेरठ में तीन स्टेशनों पर नमो भारत की बारी

    दिल्ली में नमो भारत के तीन स्टेशन हैं जिनमें से आनंद विहार और न्यू अशोक नगर तक संचालन हो रहा है। अब तीसरे स्टेशन सराय काले खां तक जल्द ही ट्रेन का संचालन शुरू होगा। वहीं मेरठ में नमो भारत के कुल चार स्टेशन हैं, जिनमें से मेरठ साउथ यानी भूड़बराल में संचालन हो रहा है। अब शताब्दीनगर, बेगमपुल और मोदीपुरम की बारी है।

    मेरठ के सभी स्टेशनों पर रुकेगी मेट्रो

    मेरठ में 13 स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें से नमो भारत सिर्फ चार स्टेशन पर ही रुकेगी, जबकि मेट्रो इन सभी 13 स्टेशनों पर रुकेगी। नमो भारत दिल्ली तक जाएगी, जबकि मेट्रो सिर्फ मेरठ जिले की ही सीमा में रहेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner