Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में युवक के मोबाइल पर आया गाड़ी का ई-चालान, क्लिक करते ही हो गई साढ़े पन्द्रह लाख की ठगी

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:04 PM (IST)

    Meerut News मेरठ के कंकरखेड़ा में साइबर ठगों ने एक युवक के मोबाइल को हैक करके उसके खाते से 15.50 लाख रुपये निकाल लिए। ठगों ने युवक को गाड़ी के ई-चालान का मैसेज भेजा था। मैसेज पर क्लिक करते ही युवक का फोन हैक हो गया और उसके खाते से रुपये गायब हो गए।

    Hero Image
    मोबाइल पर आया ई-चालान, खाते से ट्रांसफर हो गए 15.50 लाख रुपये (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, मेरठ। साइबर ठग लोगों की मेहनत की कमाई लूटने को रोज नए-नए तरीके अपना रहे हैँ। ओटीपी पूछकर, डिजिटल ठगी के मामले अब कम हो गए है। कंकरखेड़ा निवासी एक युवक से साइबर ठगों ने परिवहन विभाग अधिकारी ( RTO ) बनकर ठगी कर ली। उसके मोबाइल पर ई-चालान का मैसेज भेजा। जैसे ही युवक ने मैसेज का लिंक क्लिक किया। उसके खाते से 15.50 लाख रुपये ट्रांसफर हो गए। युवक ने साइबर क्राइम थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस उन खातों की जांच कर रही है जिसमें रुपया ट्रांसफर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंकरखेड़ा के गणपति विहार निवासी अंकुर सिंह पुत्र जयपाल सिंह ने बताया उसका खाता एचडीएफसी बैंक बैंक सूर्यांश प्लाजा गढ़ रोड में है। एक सितंबर को उसके वाट्सएप पर आरटीओ से एक मैसेज आया। इसमें उसकी गाड़ी का चालान करने की सूचना थी। आरोप है कि अंकुर ने जैसे ही मैसेज खोलकर देखा मोबाइल हैक हो गया।

    बैंक ने खाते पर रोक नहीं लगाई

    वह कभी बंद हो जाता था, कभी चालू हो जाता था। 7 सितंबर को उसने बैंक के कस्टमर केयर से खाते की जानकारी ली। बताया गया कि उनके खाते से 15.50 लाख रुपये निकाले गए है। उन्होंने तत्काल खाते पर लेनदेन बंद करने को कहा। बैंक ने खाते पर रोक नहीं लगाई। 8 सितंबर को खाते की डिटेल लेकर डायल-1930 पर शिकायत दर्ज कराई। 

    बैंक से मिली स्टेटमेंट की जांच की तो पता चला उसका मोबाइल नंबर व ई-मेल आइडी चेंज थी। जबकि इन्हें बदलने को कोई प्रार्थना पत्र उसने नहीं दिया था। साइबर ठग ने इसी नंबर का प्रयोग कर रुपया ट्रांसफर कर लिया। उन्होंने ठगी में बैंक की भूमिका भी बताई। उसके खाते से ट्रांसफर किया गया रुपया एटीएम से निकाला गया। कुछ अन्य खातों में ट्रांसफर किया गया। अंकुर की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।