Meerut : कारोबारी से साइबर ठगों ने 50 लाख रुपये ठगे, फारेन एक्सचेंज के नाम पर मोटे मुनाफे का दिया लालच
लोगों को विभिन्न माध्यमों से साइबर क्राईम को लेकर जागरूक किया जा रहा है लेकिन लालच में आकर वे साइबर ठगों के चंगुल में फंस रहे हैं। मेरठ में साड़ी शोरूम मालिक के साथ भी ऐसा ही मामला सामने आया है। ठगों ने विदेशी मुद्रा व्यापार में भारी मुनाफे का लालच दिया और उनसे 50 लाख रुपये की ठगी कर ली।

जागरण संवाददाता, मेरठ। साड़ी कारोबारी से साइबर ठगों ने 50 लाख रुपये ठग लिए। व्यापारी को साइबर ठगों ने फारेन एक्सचेंज में मोटे मुनाफे का लालच दिया था। कुछ दिन मुनाफा भी दिया। व्यापारी ने जब मोटी रकम इंवेस्ट कर दी तो साइबर ठगों ने फोन उठाना बंद कर दिया। व्यापारी ने एसपी क्राइम से मिलकर ठगी की शिकायत की है। थाना साइबर क्राइम ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
फोन पर अनजान नंबर से आया था लिंक
पांडव नगर निवासी विष्णु मित्तल ने बताया कि उनका लालकुर्ती में मेट्रो अस्पताल के पास साड़ी का शोरूम है। दो माह पहले उनके बेटे शिवम के मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से लिंक आया। उसने लिंक खोल लिया। कुछ देर बाद अनन्या शर्मा नामक युवती ने फोन किया।
उसने बताया कि वह डारविनेक्स ग्लोबल सीएस कंपनी से बोल रही है। कंपनी फारेन एक्सचेंज में इंवेस्ट कर मोटा मुनाफा दिलाती है। शिवम से युवती ने कई बार बात की। शिवम ने भरोसा कर कंपनी में 10 हजार रुपये इंवेस्ट कर दिए। कुछ दिन बाद कंपनी ने अच्छा मुनाफा शिवम के खाते में ट्रांसफर कर दिया।
शिवम इससे विश्वास में फंस गए और उसने 44 लाख रुपये जुटाकर कंपनी में इंवेस्ट कर दिए। यह रुपये 24 खातों में इंवेस्ट कराए गए। विष्णु मित्तल ने बताया कि शिवम ने यह रुपये स्टाक एक्सचेंज के सभी शेयर बेचकर जुटाए। कंपनी ने जो खाता नंबर दिया था उसमें इंवेस्ट किए रुपये 1.20 करोड़ दर्शाए गए थे।
शिवम ने यह रुपया अपने खाते में ट्रांसफर करने का प्रयास किया तो टैक्स के रूप में 20 लाख रुपये जमा करने को कहा गया। इस पर विष्णु व शिवम को शक हुआ। वह भाजपा नेता आशीष अग्रवाल के साथ एसपी क्राइम से मिले।
एसपी क्राइम ने थाना साइबर क्राइम को रिपोर्ट दर्ज करने का दिया आदेश
एसपी क्राइम ने थाना साइबर क्राइम को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया। इंस्पेक्टर साइबर क्राइम जेपी यादव ने सभी बैंक खातों व मोबाइल नंबर की जांच शुरू कर दी है। एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने बताया कि लगातार जागरूक करने के बावजूद भी लोग लालच में आकर साइबर ठगों के चंगुल में फंस रहे हैं। इस मामले की जांच कर आरोपितों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।