Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Meerut : ठेके से शराब खरीदनी थी, पैसे नहीं थे तो दो बदमाशों ने एक छात्रा ने लूटा मोबाइल, दूसरी से पर्स

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 04:56 PM (IST)

    Meerut News मेरठ में शराब पीने के लिए पैसे नहीं होने पर बदमाशों ने सड़कों पर पर्स और मोबाइल लुटने शुरू कर दिए। पुलिस ने 12 घंटे के भीतर इस मामले में राजफाश कर दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों को सरधना से गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान गौरव सैनी और अनिल के रूप में हुई।

    Hero Image
    मोबाइल और पर्स लूट के मामले में गिरफ्तार आरोपित

    जागरण संवाददाता, मेरठ : कोतवाली पुलिस ने दो छात्राओं के साथ लूटपाट करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास शराब पीने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए दोनों ने मोबाइल और पर्स लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को लिसाड़ीगेट के प्रह्लादनगर निवासी रमेश अरोड़ा की बेटी प्रेरणा मेट्रो प्लाजा से घर लौट रही थी। प्रेरणा आइआइएमटी से बीबीए की पढ़ाई कर रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र में बर्फखाने के पास बाइक सवार बदमाशों ने उससे मोबाइल लूट लिया था। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाली।

    सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में छात्रा से लूटा था पर्स

    फुटेज के आधार पर पीछा करते हुए दोनों बदमाशों को सरधना से गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान सरधना के रामतलैया मंदिर के समीप रहने वाले गौरव सैनी और अनिल के रूप में हुई। पूछताछ में बताया कि सोमवार को ही उन्होंने सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में शाह विलायत कब्रिस्तान के पास से छात्रा का पर्स भी लूटा था।

    भावनपुर के कपसाड़ की रहने वाली निशा कौशिक बहन के साथ आरजी डिग्री कालेज आई थी। प्रवेश संबंधी जानकारी कर दोनों पैदल ही जा रही थीं। इसी दौरान बदमाशों ने निशा से पर्स लूटा था।

    दोनों बदमाशों ने बताया कि ठेके से शराब खरीदनी थी, इसलिए दोनों छात्राओं से लूटपाट की थी। सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 12 घंटे में वारदात का पर्दाफाश कर दोनों बदमाशों को पकड़कर जेल भेज दिया।