Meerut News : फिल्मी अंदाज में चलती गाड़ी पर चढ़े चार बाइक सवार, 12 लाख रुपये का कापर का तार कर दिया गायब
Meerut News मेरठ में बाइक सवार बदमाशों ने चलती पिकअप गाड़ी से 12 लाख रुपये का कापर का तार चोरी कर लिया। जुर्रानपुर फाटक के पास उन्होंने वारदात को अंजात दिया। चालक को घटना का पता ढाबे पहुंचने पर चला। क्षेत्र को लेकर विवाद के चलते पुलिस ने मामला दर्ज करने से इन्कार कर दिया।

जागरण संवाददाता, मेरठ : बिजली बंबा बाइपास पर चलती पिकअप गाड़ी से बाइक सवार बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में 12 लाख रुपये कीमत का कापर चोरी कर लिया। जुर्रानपुर फाटक से बाइक सवार पिकअप गाड़ी में पीछे से चढ़ गए। तिरपाल काटकर तार के 26 बंडल सड़क पर फेंक दिए, उक्त बंडल को पिकअप के पीछे चल रहे बाइक सवार बदमाशों ने कब्जे में ले लिए।
तिरपाल कटा देखकर चालक को हुई जानकारी
ढाबे पर खाना खाते समय पिकअप का पीछे से तिरपाल कटा देखकर चालक को मामले की जानकारी हुई। उसके बाद ट्रांसपोर्ट कंपनी को मामले से अवगत कराया गया। घटना परतापुर और लोहियानगर थाना क्षेत्र की है। मामले के दूसरे दिन भी दोनों थाना प्रभारियों ने एक दूसरे क्षेत्र की घटना बताकर मुकदमा दर्ज नहीं किया।
अंबाला के दुर्गा नगर निवासी राजकुमार पुत्र कर्मचंद ने अंबाला की श्री राधा रानी ट्रांसपोर्ट कंपनी में अपनी पिकअप गाड़ी लगा रखी हैं। वह पिकअप की ड्राइविंग भी खुद ही करते हैं। राजकुमार ने बताया कि गुरुवार को अंबाला से बुलंदशहर के लिए कापर के तार के 31 बंडल लेकर चला था।
अंबाला से करनाल होते हुए शामली पहुंचा। शामली से सरधना होते हुए मेरठ हाईवे पर पहुंचा। उसके बाद परतापुर इंटरचेंज से बिजली बंबा बाइपास होते हुए हापुड़ रोड पर जा रहा था। बताया जाता है कि रात के समय शापरिक्स माल से दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पिकअप का पीछा किया।
जुर्रानपुर फाटक के पास गाड़ी की गति धीमी हुई। तभी पीछे से दो बदमाश पिकअप पर चढ़ गए। तिरपाल फाड़ कर बदमाशों ने चलती पिकअप के अंदर से कापर तार के 26 मंडल सड़क पर फेंक दिए। बाइक पर पीछे चल रहे बदमाशों ने उक्त बंडलों को कब्जे में ले लिया।
उसके बाद बदमाश बिजली बंबा चौकी पर पिकअप से उतर गए। चोरी किए तार की कीमत 12 लाख रुपये बताई जा रही है। हापुड़ रोड स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के लिए चालक ने पिकअप को रोका। तब देखा गया कि पीछे से तिरपाल फटी हुई है।
अंदर देखा गया कि 26 तार के बंडल चोरी कर लिए गए। तब चालक वापस होते हुए परतापुर थाने पहुंचे। इंस्पेक्टर सतवीर अत्री ने बताया कि घटना लोहियानगर थाना क्षेत्र की है। चालक को उक्त थाने में भेज दिया गया, जबकि लोहियानगर के प्रभारी योगेश चंद ने बताया कि मामला परतापुर थाना क्षेत्र का है। बिजली बंबा से लेकर जुर्रानपुर फाटक तक सीसीटीवी कैमरे चेक कर लिए हैं, घटना हमारे क्षेत्र में नहीं हुई।
यही कारण है कि 24 घंटे बाद भी पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं किया है। एएसपी अंतरिक्ष जैन का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।