Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने CM Yogi को गिना दी सभी दिक्कतें, कहा- पुलिस दुकान बंद... फिर सीएम ने पास खड़े कमिश्नर से कही ये बात

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 01:58 PM (IST)

    मेरठ के व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं के बारे में बताया जिसमें दुकानें जल्दी बंद कराने और यातायात पुलिस द्वारा व्यापारियों को परेशान करने जैसे मुद्दे शामिल थे। उन्होंने बाजारों में सुरक्षा और सुविधाओं की कमी की भी शिकायत की। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल हस्तक्षेप करने के निर्देश दिए और व्यापारियों को सुरक्षा का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    सीएम साहब, यहां रात 11 बजे पुलिस करा देती है दुकानें बंद, बाहर की गाड़ी देखते ही करते हैं चालान

    जागरण संवाददाता, मेरठ।  सीएम साहब मेरठ दिल्ली के नजदीक है। दिल्ली में देर रात तक दुकानें खुलती हैं, पर यहां रात 11 बजते ही पुलिस जबरन दुकानें बंद करा देती है। शहर मे कहीं भी चाय तक नहीं मिलती। मेरठ ज्वैलरी, हैंडलूम और स्पोर्ट्स के उत्पाद बनाने में मशहूर है...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस कारण यहां आसपास के राज्यों और जनपदों के व्यापारी व उद्यमी खरीदारी करने के लिए आते हैं, लेकिन यातायात पुलिसकर्मी इन वाहनों को देखते ही दौड़ने लगते हैं। सीएम ने संयुक्त व्यापार संघ के प्रतिनिधिमंडल की इन बातों को सुनने के बाद पास खड़े कमिश्नर व डीएस को इस मामले में हस्तक्षेप करने के निर्देश दिये।

    प्रतिनिधिमंडल में संगठन के अध्यक्ष अजय गुप्ता, अरुण वशिष्ठ, कमल ठाकुर, बिजेंद्र अग्रवाल और दलजीत ने कहा कि मुख्य बाजारों में दुकानें खुलने और बंद होने के दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग होनी चाहिए। सेंट्रल मार्केट का प्रकरण का भी संज्ञान लिया जाना चाहिए, ताकि व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को बचाया जा सकें।

    व्यापारियों को सरकार के स्तर पर सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए। शहर में लंबे समय से व्यापारियों और वकीलों के द्वारा हाईकोर्ट बेंच की मांग की जा रही, इस पर भी विचार किया जाना चाहिए। बाजारों में सुलभ शौचालय, पेयजल और सड़कों की व्यवस्था कराई जानी चाहिए, ताकि ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी ना हो। व्यापारियों के बाद सीएम से कवि अनामिका अंबर जैन व सौरभ सुमन ने भी मुलाकात की।

    यह भी पढ़ें- 2 घंटे धरने के बाद जब CM Yogi ने अतुल प्रधान को बैठक में बुलाया, विधायक ने अंदर जाते ही कही ये बात