Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: नौ करोड़ की GST चोरी में चाइनीज युवती सहित दो आरोपित गाजियाबाद से गिरफ्तार, मेरठ कोर्ट में पेश

    Meerut News जीएसटी टीम ने गाजियाबाद से एक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और एक चीनी युवती को नौ करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया। बुधवार को आरोपितों को मेरठ की कोर्ट में पेश किया गया। यहां उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी है। अर्जी पर लंच के बाद कोर्ट में सुनवाई होगी।

    By Sanjeev Jain Edited By: Praveen Vashishtha Updated: Wed, 27 Aug 2025 01:35 PM (IST)
    Hero Image
    नौ करोड़ की जीएसटी चोरी में चाइनीज युवती (बाएं) मेरठ कोर्ट में पेश । जागरण

     जागरण संवाददाता, मेरठ।  नौ करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी करने के आरोप में एक कंपनी के एमडी और चीन की नागरिक को जीएसटी टीम ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया। दोनों को बुधवार को मेरठ की कोर्ट में पेश किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    नौ करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी करने के आरोप में मैसर्स टेंन टेक एलइडी डिस्पले प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय कुमार पुत्र आनंदी प्रसाद व चीन की युवती ऐलिस ली उर्फ ली टेंगली को जीएसटी की टीम ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर मेरठ में कोर्ट में पेश किया गया। विशेष लोक अभियोजक लक्ष्य कुमार सिंह ने बताया कि जीएसटी की टीम ने आरोपित की फर्म मैसर्स टेंन टेक एलइडी डिस्पले प्राइवेट लिमिटेड के यहां जांच की, जिसमें पाया गया कि दोनों आरोपितों के द्वारा 9 करोड़ 19 हजार 87 रुपए की जीएसटी चोरी की गई है। इसके बाद सभी दस्तावेज तैयार कर दोनों आरोपितों को हिरासत में लिया गया। बाद में पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। बुधवार को स्पेशल सीजेएम दुर्गेश नंदनी की अदालत में पेश किया गया। आरोपितों की जमानत अर्जी पर लंच के बाद कोर्ट में सुनवाई होगी।

    मेरठ की पैंठ में चोरी कर रही थी दिल्ली निवासी महिला, गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, मेरठ। भावनपुर थानाक्षेत्र के अब्दुल्लापुर निवासी प्रतिभा सिंह मंगलवार दोपहर लालकुर्ती पैंठ बाजार में आई थीं। प्रतिभा के पर्स में 2500 रुपये और कुछ कागजात थे। उन्होंने पर्स को एक थैले में रखा था। प्रतिभा दुकान से खरीदारी कर रही थी, तभी थैले से एक महिला ने पर्स निकाल लिया। दुकानदार ने महिला को पर्स निकालते पकड़ लिया। इस पर आरोपित महिला ने हंगामा कर दिया। लालकुर्ती पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के कब्जे से पर्स बरामद कर उसे थाने ले आई। प्रभारी हरेंद्र जादौन का कहना है कि आरोपित महिला ममता पत्नी रुकनपाल निवासी करावल नगर थाना खजुरी नई दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया।