Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: CCSU ने UG पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण की तिथि एक बार और बढ़ाई

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 07:28 PM (IST)

    Meerut News चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ने यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण की तिथि 20 जुलाई 2025 तक बढ़ा दी है। एलएलबी पाठ्यक्रमों के लिए 31 जुलाई तक पंजीकरण किए जा सकते हैं। छात्रावास के लिए 15 जुलाई तक आवेदन होंगे। समर्थ पोर्टल पर कालेज संबद्धता की जांच कर सकते हैं।

    Hero Image
    सीसीएसयू : स्नातक में पंजीकरण की तिथि 20 जुलाई तक बढ़ी

    जागरण संवाददाता, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने परिसर और संबद्ध कालेजों में यूजी यानी स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण की तिथि एक बार और बढ़ा दी है। इससे पहले विश्वविद्यालय ने 13 जुलाई तक बढ़ाई गई थी। इसे अब बढ़ाकर 20 जुलाई कर दिया गया है। इसमें स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रमों, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए पंजीकरण चल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यार्थी विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल www.ccsuniversity.ac.in पर जाकर एडमिशन 2025-26 पर क्लिक कर पंजीकरण फार्म तक पहुंच सकते हैं। पंजीकरण फार्म भरने के साथ ही जो विद्यार्थी पहले पंजीकरण फार्म भर चुके हैं और फार्म में संशोधन करना चाहते हैं तो वह भी संशोधन कर अपना फार्म सबमिट कर सकते हैं।

    आनलाइन ही जमा करना है पंजीकरण शुल्क

    प्रवेश पंजीकरण के लिए विद्यार्थियों को 115 रुपये पंजीकरण शुल्क भी आनलाइन ही जमा करना है। विद्यार्थी एक ही पंजीकरण शुल्क से अधिकतम तीन पाठ्यक्रम, कालेज या विश्वविद्यालय परिसर के विभाग अपनी योग्यता के अनुसार चुन सकते हैं। साथ ही कालेज व विश्वविद्यालय परिसर के लिए एक साथ ही आवेदन कर सकते हैं।

    इस वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया में परिसर अपना मेरिट जारी कर प्रवेश लेगा, वहीं कालेज भी अपने-अपने स्तर से मेरिट जारी कर प्रवेश लेंगे। प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर भूपेंद्र राणा के अनुसार कालेज किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उन्हें उस पाठ्यक्रम की मान्यता मिल गई है। बिना मान्यता के प्रवेश लेने पर प्रवेश मान्य नहीं होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित कालेज की होगी। समर्थ पोर्टल पर कालेज अपनी संबद्धता की जांच भी कर सकते हैं।

    31 जुलाई तक एलएलबी पाठ्यक्रमों में पंजीकरण

    विधि पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी पंजीकरण चल रहे हैं। विश्वविद्यालय ने बीएएलएलबी और बीकामएलएलबी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पोर्टल सक्रिय कर दिया है। जो विद्यार्थी विधि पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं वह विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 31 जुलाई तक पंजीकरण चलेंगे।

    छात्रावास के लिए 15 जुलाई तक आवेदन

    विश्वविद्यालय परिसर में स्नातक प्रथम वर्ष व स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष को छोड़कर अन्य वर्षों के विद्यार्थी सत्र 2025-26 के लिए छात्रावास आवेदन पोर्टल पर अपने आवेदन 15 जुलाई को शाम चार बजे तक कर सकते हैं। छात्रों के आवेदन फार्म सहित सभी कागजात संबंधित छात्रावास अधीक्षक को 20 जुलाई अपरान्ह तीन बजे तक उपलब्ध कराने होंगे। मुख्य छात्रावास अधीक्षक के अनुसार सीटें सीमित हैं इसलिए आवेदन को सीट आवंटन होने की गारंटी न समझें।