Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CCSU Meerut में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए अच्छी खबर, विश्वविद्यालय ने दिया अतिरिक्त समय, कराएं पंजीकरण

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 07:34 PM (IST)

    Meerut News चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) ने परास्नातक और एलएलबी पाठ्यक्रमों के पंजीकरण की तिथि 18 अगस्त तक बढ़ा दी है। स्नातक पाठ्यक्रमों में पहली मेरिट सूची के प्रवेश की अंतिम तिथि भी 14 अगस्त तक बढ़ाई गई है। यह फैसला समर्थ पोर्टल में आ रही तकनीकी दिक्कतों के कारण लिया गया है।

    Hero Image
    सीसीएसयू : पीजी और बीए व बीकाम एलएलएम में अब 18 तक पंजीकरण

    जागरण संवाददाता, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) ने सत्र 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया में पीजी यानी परास्नातक और बीए-एलएलबी और बीकाम-एलएलबी पाठ्यक्रमों में पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी है। परास्नातक और परास्तक स्तर के सभी सर्टिफिकेट, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों, बीए व बीकाम एलएलबी में प्रवेश के लिए चल रहे पंजीकरण की अंतिम तिथि 11 अगस्त थी। विश्वविद्यालय ने इसे 18 अगस्त कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन बढ़ा पहली मेरिट में प्रवेश का समय

    सीसीएसयू ने विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध कालेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जारी पहली मेरिट में प्रवेश के लिए अतिरिक्त समय दिया है। सभी स्नातक और स्नातक स्तर के सभी सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में पहली मेरिट में प्रवेश के लिए आठ से 12 अगस्त का समय निर्धारित किया गया था।

    परिसर के विभागों और कालेजों की ओर से प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल के जरिए भेजे गए आफर लेटर व प्रवेश कन्फर्म करने में आ रही तकनीकी समस्याओं को देखते हुए पहली मेरिट में दो दिन का अतिरिक्त समय देते हुए तिथि 14 अगस्त तक बढ़ा दी है। प्रवेश समन्वयक प्रो. भूपेंद्र राणा के अनुसार, परिसर के विभागों से लेकर कालेजों तक प्रवेश के लिए जारी पहली मेरिट में आने वाले विद्यार्थी निर्धारित तारीख तक प्रवेश ले लें, साथ ही कालेज भी विद्यार्थियों के प्रवेश कन्फर्म कर लें।

    कालेजों ने गिनाई थीं परेशानियां

    प्रवेश प्रक्रिया में आ रही तकनीकी दिक्कतों को स्ववित्तपोषित महाविद्यालय संघ ने सोमवार को ही विश्वविद्यालय के समक्ष रखा। कालेज संघ ने समर्थ पोर्टल के स्थान पर पुरानी व्यवस्था लागू करने की मांग रखी थी। विश्वविद्यालय ने कालेजों की परेशानी को देखते हुए ही प्रवेश के लिए दो दिन का अतिरिक्त समय दिया है।

    कालेजों का कहना है कि बहुत से विद्यार्थियों को आफर लेटर नहीं मिले हैं। जिन्हें मिले हैं, वह आफर लेटर स्वीकार करने के बाद प्रवेश कन्फर्म करने के लिए ओटीपी का इंतजार ही करते रह गए। कालेजों ने जो प्रवेश कन्फर्म कर भी दिए हैं, उनकी सूची डाउनलोड नहीं हो रही है, जिससे यह पता नहीं चल पा रहा है कि कितने प्रवेश हो गए या कोई योग्य छात्र प्रवेश से वंचित तो नहीं रह गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों के डैशबोर्ड पर भी पहले दिन कालेजों के नाम दिखने और उसके बाद केवल कैंपस का नाम ही दिखने जैसी शिकायतें भी मिल रही हैं।