मेरठ में चोरों का कारनामा, पशु को नशे का इंजेक्शन लगाकर गाड़ी में डाला, घेराबंदी के बाद गाड़ी में लगाई आग
Meerut News मेरठ के गांव भावनपुर में चोरों ने मवेशी को नशीला इंजेक्शन लगाकर चोरी लिया। उसे गाड़ी में डालकर ले गए। ग्रामीणों के पीछा करने पर गाड़ी छोड़कर भाग गए और आग लगा दी। गांव नंगला शाहू में भी चोरी का प्रयास किया गया ग्रामीणों ने शोर मचाया तो बदमाश भाग गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। भावनपुर थानाक्षेत्र के गांव पचपेड़ा में बुधवार रात चोर एक मवेशी को नशे का इंजेक्शन लगाकर गाड़ी में डालकर ले गए। ग्रामीणों ने घेराबंदी की तो चोर पशु छोड़कर फरार हो गए। भागते समय चोरों ने गाड़ी में आग लगा दी। पुलिस ने जली गाड़ी कब्जे में ली। भावनपुर थाने पर पशु चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
उधर, इन्हीं चोरों ने नंगला शाहू गांव में भी पशु चुराने का प्रयास किया। पचपेड़ा निवासी जब्बार ने बताया कि बुधवार रात तीन बजे उनके घर के बाहर बंधे मवेशी को कार सवार बदमाशों ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाया और गाड़ी में डाल लिया।
चोरों की तेज रफ्तार गाड़ी गांव से बाहर अनियंत्रित होकर खेत में उतर गई। ग्रामीणों को आता देख चोरों ने मवेशी को कार से बाहर निकाला और कार में आग लगाकर जंगल में भाग गए। ग्रामीणों ने भावनपुर थाना पुलिस को सूचना दी।
फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कार की आग बुझाई। इसी बीच ग्राम नंगला शाहू के हारुन ग्रामीणों के साथ वहां पहुंचे। बताया कि इन्हीं चोरों ने उनके घेर में बंधे मवेशी को नशे का इंजेक्शन लगाकर ले जाने का प्रयास किया।
उन्होंने शोर मचाया तो बदमाश गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि ये चोर काफी समय से पशुओं की चोरी कर रहे हैं। पुलिस ने जब्बार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर गाड़ी नंबर से आरोपितों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए है। इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि जल्द ही आरोपितों को पकड़ा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।