Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: पूर्व मंत्री याकूब के बेटे फिरोज और उसके साले समेत 10 लोगों पर मुकदमा, लगे ये आरोप

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 02:36 PM (IST)

    मेरठ के ब्रह्मपुरी थाने में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज और उसके साले समेत दस लोगों पर बिना अनुमति के एनर्जी ड्रिंक की फ्रेंचाइजी का उद्घाटन करने का आरोप लगा है। लिसाड़ी रोड पर बीएस पैलेस में सड़क रोककर तेज आवाज में म्यूजिक बजाया गया और स्टंट किए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    पूर्व मंत्री याकूब का बेटा फिरोज .

    जागरण संवाददाता, मेरठ। बसपा सरकार में रहें पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज उर्फ भूरा और उसके साले समेत दस लोगों पर ब्रह्मपुरी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। आरोप है कि लिसाड़ी रोड पर बीएस पैलेस में बिना अनुमति के भीड़ जुटाकर एनर्जी ड्रिंक की फ्रेंचाइजी का उद्घटान कर रहे थे। सड़क रोक कर तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजाया जा रहा था। वाहनों से स्टंट हो रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सराय बहलीम निवासी फिरोज उर्फ भूरा के साले गाजियाबाद निवासी शाहनवाज की एनर्जी ड्रिंक की फैक्ट्री है। यहां पर एनर्जी ड्रिंक की फ्रेंचाइजी का काम श्यामनगर निवासी नोमान अली और सुभान अली को दिया था। फ्रेंचाइजी का फाइनेंसर अदनान है। लिसाड़ी रोड स्थित बीएस पैलेस पर गुरुवार की शाम को उद्घाटन किया जा रहा था।

    उस कार्यक्रम में कई यू-ट्यूबर बुलाए हुए थे। उनकी वजह से रास्ता जाम हो गया। तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम बनाकर वाहनों पर स्टंट भी किया जा रहा था। किसी ने वीडियो बनाकर एक्स पर पोस्ट कर दी। उसके बाद मामला अफसरों तक पहुंचा। पुलिस मौके से म्यूजिक सिस्टम तक उठाकर ले आई। पुलिस के पहुंचने पर सभी आरोपित भाग गया।

    ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी की तरफ से सुफियान त्यागी, जावेद अंसारी, सुभान कुरैशी, फिरोज कुरैशी उर्फ भूरा, हाजी शाहनवाज निवासी गाजियाबाद, हाजी सलमान, प्रिंस उर्फ कासिफ, नोमान अली, सुभान अली निवासी श्याम नगर, जावेद अंसारी के खिलाफ बिना अनुमति के सभा एवं प्रचार कर रोड बांधित कर देना और म्यूजिक सिस्टम तेज आवाज में बजाने तथा स्टंट कर लोगों की जान जोखिम में डालने का मुकदमा दर्ज किया।

    एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि देर रात मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश को दबिश डाली जा रही है।