Meerut News : सलावा में बुलडोजर का एक्शन, नाले पर अतिक्रमण कर बनाया मकान ध्वस्त, तनाव बरकरार, फोर्स की तैनाती जारी
Meerut News मेरठ के सलावा गांव में सांप्रदायिक संघर्ष के बाद तनाव व्याप्त है। पुलिस ने आठ हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। एक पक्ष ने सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण का आरोप लगाया और बुलडोजर चलाने की मांग की थी। गुरुवार को बुलडोजर से नाले से अतिक्रमण हटाया गया।

जागरण संवाददाता, मेरठ। गांव सलावा में राजपूत व मुस्लिम समाज में हुए सांप्रदायिक संघर्ष के बाद गुरुवार को प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। बुलडोजर के साथ पहुंचे एसडीम सरधना व सीओ सरधना ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मुस्लिम पक्ष के उस मकान पर बुलडोजर चलाया, जिन्होंने नाले पर अतिक्रमण किया हुआ था। कार्रवाई फिलहाल जारी है। कार्रवाई से पहले ही मुस्लिम पक्ष ने खुद अतिक्रमण हटाना शुरू किया था। उधर, राजपूत समाज ने अधिकारियों से मुख्य आरोपित अबरार का मकान और डेरी ध्वस्त करने की मांग की।
अधिकारियों ने जांच की बात कही तो उन्होंने हंगामा कर दिया। ऐलान किया कि प्रशासन ने मकान ध्वस्त नहीं किया तो वह खुद मकान तोड़ देंगे। इससे गांव में टकराव और तनाव जारी है, किसी तरह ग्रामीण को समझाकर शांत किया गया है। पुलिस बल गांव में तैनात है।
गुरुवार सुबह से ही एसडीएम उदित नारायण ओर सीओ आशुतोष कुमार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की तैयारी कर रहे थे। इसकी भनक लगते ही मुस्लिम पक्ष के उन लोगों ने नाले पर किया अतिक्रमण हटाना शुरू किया, जिन्हें एसडीएम ने नोटिस दिया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि नाले पर अवैध निर्माण के कारण जलभराव होता है।
दोपहर में पहुंचे एसडीएम और सीओ ने समीर और अहसान की मकान पर कार्रवाई शुरू की। इस दौरान गांव में काफी संख्या में राजपूत समाज के लोग एकत्र हो गए। उन्होंने मुख्य आरोपित अबरार का मकान ध्वस्त करने की मांग की और हंगामा किया। चेतावनी दी यदि उसका मकान नहीं हटाया तो वह खुद तोड़ देंगे। एसडीएम ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही। इस पर हंगामा जारी है। अधिकारी राजपूत समाज के लोगों को समझने का प्रयास कर रहे है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।