Meerut: 'भगवा लव ट्रैप' के नाम से माहौल बिगाड़ने की कोशिश, हिंदू धर्म अपना चुकी मुस्लिम लड़कियों के बारे में...
Meerut News मेरठ में इंटरनेट मीडिया पर भगवा लव ट्रैप के नाम से सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। शहर निवासी सिद्धार्थ शर्मा ने एसएसपी से इस मामले में शिकायत की है। उनका दावा है कि विदेश से फंडिंग लेकर माहौल खराब करने की साजिश की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। इंटरनेट मीडिया पर 'भगवा लव ट्रैप' के नाम पर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। कुछ लोग इस नाम की पोस्ट में दावा कर रहे हैं कि हिंदू धर्म अपना चुकीं मुस्लिम लड़कियों को वापस लाया जाएगा। जांच साइबर सेल को सौंपी गई है।
28 मई, 16, 22 और 30 जून को कुछ पोस्ट अपलोड की गईं
सदर बाजार थाना क्षेत्र की बीसी लाइन निवासी सिद्धार्थ शर्मा ने एसएसपी को शिकायत पत्र देकर बताया कि कुछ लोगों द्वारा इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर 28 मई, 16, 22 और 30 जून को कुछ पोस्ट अपलोड की गईं। इनमें बताया गया कि हिंदू धर्म अपना चुकीं मुस्लिम युवतियों का अपने धर्म में वापसी की जाएगी। साथ ही भगवा लव ट्रैप से सावधान रहने को कहा गया। ऐसी पोस्टों पर लोग लगातार टिप्पणी भी कर रहे हैं। सिद्धार्थ ने आरोप लगाया कि उक्त लोग इस तरह से प्रचार कर विदेशों से लाखों की फंडिंग प्राप्त कर रहे हैं। उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए।
एक्स पर कार्टून बनाकर अलर्ट
एक्स पर कुछ लोग कार्टून के माध्यम से मुस्लिम युवतियों के सनातन धर्म स्वीकार करने को दर्शाया जा रहा है। अपील की जा रही है कि उक्त लड़कियों को रोका जाए और स्वजन द्वारा पुलिस में शिकायत की जाए।
इस मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि सिद्धार्थ शर्मा की शिकायत के बाद फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स एकाउंट की जांच कराई जा रही है। इस प्रकार की पोस्ट अपलोड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिकायत की जांच साइबर सेल की टीम कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।