Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे में 20 मिनट तक प्लेटफॉर्म पर दौड़ाई कार, रेलवे पुलिस ने पकड़ा तो शख्स की पहचान ने उड़ा दिए होश

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 01:23 PM (IST)

    मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन पर नशे में धुत सेना के जवान ने प्लेटफार्म पर कार दौड़ा दी जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई। रेलवे कर्मचारियों और पुलिस ने 20 मिनट बाद उसे काबू किया। आरोपी संदीप बागपत का निवासी है और दिल्ली में तैनात है। उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    नशे में धुत सेना के जवान ने प्लेटफार्म पर दौड़ाई कार, कई यात्री बचें

    जागरण संवाददाता, मेरठ। कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर शुक्रवार रात में नशे में धुत सेना के एक जवान ने कार दौड़ा दी। इस दौरान कार की चपेट में आने से कई यात्री बच गए। प्लेटफार्म पर कार दौड़ाते देख वहां हड़कंप मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे कर्मचारियों ने जवान को पकड़ने की कोशिश, लेकिन वह कार को इधर-उधर दौड़ाता रहा। करीब 20 मिनट बाद रेलवे कर्मचारियों और रेलवे पुलिस ने जवान को पकड़ा। जवान पर रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

    शुक्रवार रात में नशे में धुत एक युवक आल्टो कार से कैंट स्टेशन पहुंचा और उसने कार को प्लेटफार्म पर चढ़ा दिया। इसी दौरान दिल्ली की तरफ से एक ट्रेन आ गई। युवक ने प्लेटफार्म पर ट्रेन के साथ-साथ कार को दौड़ा दिया। इस दौरान कई यात्री कार की चपेट में आने से बच गए।

    रेलवे पुलिस और रेलवे कर्मचारियों ने घेराबंदी करते हुए युवक को दबोच लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गये युवक अपना नाम संदीप निवासी ढिकौली जिला बागपत वह मेरठ में अपने रिश्तेदार का इलाज कराने के लिए आया था।

    संदीप सेना में जवान है और इस समय दिल्ली में तैनात है। थाना प्रभारी ने बताया कि संदीप के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं, जानकारी होने पर सेना पुलिस संदीप को लेने के लिए आरपीएफ के थाने पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने की बात कहते हुए उसे छोड़ने से मना कर दिया।