Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News : बाउंसरों ने बंद कर दी टावर की लिफ्ट, महिला सहित दो फंसे, थाने पहुंचा मामला और फिर...

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 04:43 PM (IST)

    Meerut News मेरठ के अंसल टाउन फेज-दो में बिल्डर के बाउंसरों पर निवासियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। यहां तक कि उन्होंने लिफ्ट बंद कर दी जिसमें महिला सहित दो लोग फंस गए। अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। निवासियों का आरोप है कि बाउंसर जरूरी सेवाओं को बाधित कर रहे हैं।

    Hero Image
    अंसल टाउन फेज-दो का टावर। सौ. स्थानीय निवासी

    जागरण संवाददाता, मोदीपुरम (मेरठ)। अंसल टाउन फेज-दो स्थित एफ और सी टावर के लोगों के साथ बिल्डर कंपनी के मैनेजर के बाउंसर बदसलूकी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बाउंसरों ने पंप पर अपना ताला जड़ दिया है, साथ ही मंगलवार को लिफ्ट भी बंद कर दी। जिससे उसमें कोरियर कर्मचारी और एक महिला अनुचर फंस गई। काफी प्रयास के बाद उन्हें बाहर निकाला जा सका। मामले में अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पल्लवपुरम थाने से लेकर उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 बाउंसरों को जबरन अपार्टमेंट में बैठाने का आरोप

    अंसल टाउन फेज-दो में अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि दिसंबर 2024 से वह अपार्टमेंट का रखरखाव, गार्ड, पंप आदि की व्यवस्था संभाल रहे हैं। गत 25 जुलाई से बिल्डर कंपनी के मैनेजर संजीव चौधरी ने करीब 50 बाउंसरों को जबरन अपार्टमेंट में बैठा दिया। बाउंसरों ने पंप रूम में लगा ताला तोड़कर अपना ताला जड़ दिया।

    अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शर्मा, अंजलि त्रिपाठी, जोगध्यान शर्मा, राजेश अग्निहोत्री, बीके त्रिपाठी, एनके गुप्ता के अनुसार, बाउंसरों ने दोनों मुख्य गेट को अवरुद्ध कर दिया है। कूडा उठाने वाले कर्मचारी, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, घरेलू सहायिकाएं, खाना, दूध और गैस सिलेंडर की आपूर्ति करने वाले लोगों को रोका जा रहा है। इससे दैनिक जीवन व्यवस्था ठप सी हो गई है। कई दिन पहले पल्लवपुरम थाने में तहरीर दी थी, मगर कुछ नहीं हुआ।

    मंगलवार रात को पीड़ित पक्ष ने मोदीपुरम चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस प्रकरण में अंसल टाउन के मेंटेनेंस मैनेजर संजीव चौधरी का पक्ष जानने के लिए काल की गई, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं की। पल्लवपुरम थाने की मोदीपुरम चौकी प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि कालोनीवासी और मैनेजर संजीव चौधरी पक्ष चौकी पर आए थे, जिन्हें समझाया गया है। पूर्व में ही दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति के मुचलके पाबंद करा दिए गए हैं। विवाद होने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

    लोहियानगर में रात होते ही घूमने लगते हैं संदिग्ध लोग

    जासं, मेरठ: लोहियानगर में कई दिनों से रात होते ही संदिग्ध लोग घूमते हैं। स्थानीय निवासियों के टोकने पर वह भाग जाते हैं। मुहल्ले में दहशत का माहौल बना हुआ है। मंगलवार को क्षेत्र की महिलाएं थाने पहुंचीं और पुलिस पर रात्रि गश्त नहीं करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पुलिसकर्मियों ने गश्त कराने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।