Meerut News : लूट के विरोध पर बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, चारपाई पर बांधकर बदमाश हुए फरार
Meerut News मेरठ के भावनपुर क्षेत्र में सयाल मुबारिकपुर गांव में बुजुर्ग व्यक्ति तेजपाल की लूट के विरोध के दौरान पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बदमाश घर से नगदी और गहने लूट ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

जागरण संवाददाता, मेरठ l भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव सयाल मुबारिकपुर में घर के बरामदे में सो रहे बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी l वारदात के बाद बदमाश अलमारी से नगदी व जेवर लूटकर ले गए l घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी देहात ने मामले की जानकारी ली l इसके बाद शव को मर्चरी भेजकर पुलिस घटना के राजफाश में जुट गई l
गांव सयाल मुबारिकपुर निवासी 71 वर्षीय तेजपाल पुत्र खेमचंद ब्याज पर पैसे देने का काम करते थे l तेजपाल के तीन बेटी निर्मला, रेखा, मीनाक्षी, बेटा सोनू व राहुल हैंl सभी बहन-भाईयों की शादी हो चुकी है l
दो साल पहले सोनू की हार्टअटैक से मौत हो गई थी l शनिवार को तेजपाल की पत्नी सरोज व बेटा राहुल अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मुरादनगर निवासी बहन के यहां गणपति विसर्जन के लिए गए थे l घर पर तेजपाल व बड़े बेटे सोनू की पत्नी और पोती गुनगुन थे l गुनगुन अपनी मा के साथ कमरे में सो रही थी और तेजपाल बरामदे में सो रहा था l रविवार सुबह करीब चार बजे पड़ोसी कालू अपने पशुओं को चारा डालने के लिए उठा तो तेजपाल ने उसे आवाज लगाई l कालू वहां पहुंचा तो देखा तो तेजपाल चारपाई पर बंधा पड़ा है और उसके हाथ और पैरों में चोट के निशान है l कालू ने घटना के बारे में अन्य पडोसियों की जानकारी दी l इसके बाद गंभीर हालत में तेजपाल को डाक्टर के यहां ले गए, लेकिन डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया l सूचना पर एसपी देहात राकेश मिश्रा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली l एसपी देहात का कहना है कि लूट के विरोध पर हत्या की गई है l अभी पुरे मामले की जांच की जा रही है l जल्द ही राजफाश किया जाएगा l
जैनपुर नंगला में बंधक बनाकर डाली लाखों की डकैती : मेरठ : बिजली बंबा बाईपास स्थित जैनपुर नगला स्थित एक निर्माणाधीन कालोनी में शुक्रवार रात 10-12 बदमाशों ने हमला बोल दिया। गार्ड समेत पांच लोगों को तमंचे दिखाकर कमरे में बंद कर दिया। बदमाश यहां से दस लाख रुपये के बिजली के तार, बैटरे, इन्वर्टर व अन्य कीमती सामान लूटकर ले गए। विरोध करने पर पांचों लोगों के साथ मारपीट की गई।
सूचना पर पुलिस पहुंची तथा घटना की जांच की। पुलिस ने डकैती की घटना को चोरी में दर्ज कर खानापूरी कर दी। घटना से गार्ड व सभी पीड़ित दहशत में हैं। टीपीनगर निवासी रोबिन बंसल पुत्र सुभाष बंसल बिजली बंबा बाईपास पर कालोनी का निर्माण कर रहे हैं। प्लाटिंग के बाद यहां विद्युत आपूर्ति के लिए खंभे व तार लगाए जा रहे हैं। कालोनी में देखरेख व सुरक्षा के लिए गार्ड पप्पू, रमाकांत, अजय, लक्ष्मण, विवेक रहते हैं। गार्ड पप्पू ने बताया, शुक्रवार रात वह गेट पर मौजूद थे। इसी दौरान 10-15 बदमाश कालोनी में पहुंचे। पिस्टल कनपटी पर लगाकर उसे कमरे में ले गए। इसके बाद रमाकांत, अजय, लक्ष्मण व विवेक को भी वहां लाए ओर बंद कर दिया। बदमाशों ने कमरे में रखा विद्युत तार, उपकरण, बैटरे इंवर्टर, मोबाइल, नकदी व अन्य सामान लूट लिया। विरोध करने पर सभी के साथ मारपीट की गई।
लूटपाट के बाद सभी को कमरे में बंद कर शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के काफी देर बाद उन्होंने रोबिन को फोन कर घटना की जानकारी दी। उन्होंने लिसाडी गेट थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने बाद में इस मामले को चोरी में दर्ज कर खानापूर्ति कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।