Meerut News : फर्जी दस्तावेजों पर कृषि भूमि दिखाकर 90 लाख की धोखाधड़ी, दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Meerut News मेरठ के कंकरखेड़ा में कृषि भूमि के नाम पर 90 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित दीपांशु गोयल ने राधेश्याम पर आरोप लगाया कि उसने फर्जी कागजात दिखाकर उनसे 90 लाख रुपये लिए और बाद में बैनामा नहीं किया। रुपये मांगने पर उन्हें धमकी दी जा रही है।

जागरण संवाददाता, मोदीपुरम (मेरठ)। कंकरखेड़ा की खिर्वा रोड स्थित जेवरी गांव के पास कृषि भूमि दिखाकर 90 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद कंकरखेड़ा थाने में दो आरोपितों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। थाना पुलिस ने पीड़ित को निष्पक्ष जांच कर आरोपितों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में जस्सू मुहल्ला निवासी दीपांशु गोयल ने दर्ज कराए केस में बताया कि मार्च-2019 में उनकी मुलाकात अनंदा डेरी लिमिटेड के पांडव नगर दिल्ली के स्वामी राधेश्याम से हुई। राधेश्याम ने दस्तावेज की फोटो कापी दिखाई और दौराला ब्लाक क्षेत्र के गांव जेवरी में अपनी कृषि भूमि बताई। पीड़ित दीपांशु ने असली कागजात मांगे तो बाद में दिखाने को कहा।
दोनों के बीच 3900 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से 5500 मीटर जमीन का सौदा हो गया। उसके बाद 17 दिसंबर 2019 में राधेश्याम के बताए खाते में 80 लाख रुपये व 20 दिसंबर को 10 लाख रुपये (कुल 90 लाख रुपये) ट्रांसफर किए। मगर, उसके बाद भी बैनामा नहीं हुआ।
आरोप है कि पीड़ित ने कई बार असली कागज दिखाने को कहा तो बहाना बनाया गया। आरोप लगाया कि जो कागज राधेश्याम ने दिखाए थे, वह भी फर्जी थे। अब रुपये वापस मांगने पर धमकी मिल रही है। दर्ज केस में आरोप लगाया कि 11 मई 2025 को आरोपित ने अपने प्रतिनिधि के रूप में श्याम नारायण दुबे व कुछ बाउंसरों को पीड़ित के घर भेजा, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। कार्रवाई करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।
पीड़ित दीपांशु गोयल की तहरीर पर राधेश्याम निवासी पांड़व नगर दिल्ली, श्याम नारायण दुबे निवासी पिलखुवा हापुड़ व कुछ बाउंसरों के खिलाफ चार अगस्त को केस दर्ज हुआ है। इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि जल्द जांच पूरी कर आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।