Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: गुड्डू चौधरी हत्याकांड में सात साल बाद चार दोषी करार, 25 जुलाई को सजा सुनाएगी कोर्ट

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 03:18 PM (IST)

    मेरठ में बसपा नेता गुड्डू चौधरी हत्याकांड में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। दो सगे भाइयों समेत चार आरोपियों को सात साल बाद दोषी करार दिया गया है। गुड्डू की हत्या उनके भाई की मौत का बदला लेने के लिए की गई थी। 13 सितंबर 2018 को मवाना रोड पर उनकी हत्या हुई थी। अदालत 25 जुलाई को सजा सुनाएगी।

    Hero Image
    गुड्डू चौधरी हत्याकांड में सात साल बाद चार को ठहराया दोषी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मेरठ। बसपा से छात्रनेता गुड्डू चौधरी उर्फ अजय की हत्याकांड में दो सगे भाइयों समेत चार मुजरिमों को अदालत ने सात साल बाद दोषी करार कर दिया है। 25 जुलाई को अदालत में सभी को सजा सुनाई जाएगी। भाई की हत्या का बदला लेने के लिए हत्यारोपितों ने गुड्डू चौधरी को मार गिराया था। हत्या से 15 दिन पहले ही गुड्डू हत्या के मामले में जमानत पर जेल से छूटकर आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 सितंबर-2018 को मवाना रोड स्थित कसेरू बक्सर टेंपो स्टैंड पर गांव सलारपुर गंगानगर निवासी बसपा के छात्रनेता गुड्डू चौधरी की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने गांव के सचिन, विक्की और छिलौरा के सोनू, सुजीत, कपिल एवं मौसेरे भाई सौरभ को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

    पुलिस ने बताया था कि साल 2013 में क्रिकेट मैच के विवाद में गांव में सचिन और विक्की के भाई विशाल की हत्या हुई थी, जिसमें गुड्डू और बंटी चौधरी जेल गए थे। उसके 15 दिन बाद ही गुड्डू की हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में चार आरोपितों को मुजरिम करार देकर दोषी बनाया गया है। एक आरोपित का मामला जुवेनाइल कोर्ट में चल रहा है। एक आरोपित को क्लीनचिट मिल चुकी है।

    ऐसे रचा था गुड्डू हत्याकांड 

    13 सितंबर 2018 को सौरभ की मोपेड गुड्डू की कार के सामने अड़ा दी। इससे पहले गुड्डू कुछ समझता कि सचिन ने कार पर गोलियां चला दीं। एक गोली गुड्डू के हाथ में लगी। गोली लगते ही गुड्डू कार से उतरकर भागने लगा। सभी ने मिलकर उसको घेरकर पकड़ा और गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया था।

    यह भी पढ़ें- Meerut : पुलिस की प्रारंभिक जांच में ड्रोन के पीछे कांवड़ यात्रा को प्रभावित करने की साजिश, राजफाश की तैयारी