Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में House Tax वसूली की रिपोर्ट ने चौंकाया, भाजपा पार्षद ने कहा जिस वार्ड से जितना हाउस टैक्स, उतने हों कार्य

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 05:36 PM (IST)

    Meerut News मेरठ नगर निगम बोर्ड की बैठक में हाउस टैक्स वसूली और विकास कार्यों पर खर्च को लेकर सवाल उठे। भाजपा पार्षद विक्रांत ढाका ने प्रस्ताव रखा कि जिस वार्ड से जितना टैक्स आए उतना ही विकास हो। पार्षदों ने स्ट्रीट लाइटों की समस्या फर्जी एफडीआर और अन्य कई मुद्दे भी उठाए।

    Hero Image
    मेरठ में House Tax वसूली की रिपोर्ट ने चौंकाया

    जागरण संवाददाता, मेरठ। बोर्ड बैठक में सपा पार्षद कहकशा और नूर आलम ने वार्डों में विकास का मुद्दा उठाया तो भाजपा पार्षद भड़क गए। भाजपा पार्षद विक्रांत ढाका ने कहा कि यह भी देखा जाए कि इनके वार्डों से कितना हाउस टैक्स आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महापौर की अनुमति पर नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने कई वार्डों के हाउस टैक्स का रिपोर्ट कार्ड और विकास पर खर्च हुई धनराशि सामने रख दी।

    श्याम नगर पश्चिम से 37.38 लाख रुपये गृहकर आया, विकास कार्यों पर 88.73 लाख खर्च

    नगर आयुक्त ने बताया कि वार्ड 76 श्याम नगर पश्चिम से 37.38 लाख रुपये एक साल में गृहकर आया है जबकि यहां विकास कार्यों पर 88.73 लाख रुपये खर्च हुए हैं। वार्ड 84 फखरुद्दीन अली अहमद नगर पश्चिम में 5.83 लाख एक साल में गृहकर जमा हुआ।

    यहां विकास कार्यों पर निगम निधि से 83 लाख रुपये खर्च किए गए। वार्ड 72 पूर्वी इस्लामाबाद में 2.27 लाख रुपये गृहकर साल भर जमा हुआ। यहां 65.98 लाख के कार्य कराए गए। इन वार्डों में गृहकर की वार्षिक डिमांड दो करोड़ से पांच करोड़ तक है।

    भाजपा पार्षद विक्रांत ढाका ने कहा कि व्यवस्था बनाई जाए कि जिस वार्ड से जितनी हाउस टैक्स वसूली हो, उतना ही विकास कार्य कराया जाएगा। विपक्ष के पार्षदों ने इसका विरोध किया। महापौर ने भाजपा पार्षदों के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी।

    15 हजार स्ट्रीट लाइट कहां हो गईं गुम?

    बैठक में कई वार्डों में स्ट्रीट लाइट बंद खराब होने से सड़कों पर अंधेरा रहने का मामला उठा।

    पार्षद दीपक वर्मा, सुमित शर्मा, पार्षद राजीव काले, पार्षद पंकज गोयल ने कहा कि दीपावली आ रही है। वार्डों में स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं, आउटसोर्स पर पथ प्रकाश में गैंग बनाए जाएं। पांच सुपरवाइजर और अवर अभियंता रखे जाएं, जो बिजली की समस्याओं का समाधान कर सकें। इस प्रस्ताव को पास किया गया।

    भाजपा पार्षद अनुज वशिष्ठ ने सवाल किया कि ईईएसएल के समय कहा जाता था कि शहर में 72 हजार स्ट्रीट लाइट लगी हैं। अब आंकड़ा 57 हजार स्ट्रीट लाइट का दिया जा रहा है। यह आंकड़ा अवध साल्यूशन कंपनी का है या नगर निगम का। 

    अपर नगर आयुक्त व पथ प्रकाश व्यवस्था की प्रभारी लवी त्रिपाठी ने इस काम में लगे अवर अभियंताओं को जवाब देने को कहा लेकिन वे उचित जवाब नहीं दे सके। पार्षद ने कहा कि 15 हजार स्ट्रीट लाइट कहां गुम हो गईं। महापौर ने कहा कि ये जांच का विषय है।  नगर आयुक्त ने कहा कि 57 हजार लाइटें वो हैं जो सीसीएमएस के जरिए जलती-बंद होती हैं। शहर में 90 हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें हैं।

    पार्षद का आरोप, फर्जी एफडीआर लगाकर ठेकेदार कर रहे काम

    फर्जी एफडीआर का उठाया मामला पार्षद संजय सैनी ने आरोप लगाया कि फर्जी एफडीआर लगाकर ठेकेदार काम कर रहे हैं। एक फर्म का मामला सामने आया है। कमिश्नर ने जांच बैठाई है। पार्षद ने आरोप लगाया कि यह मिलीभगत से हो रहा है। मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि जिस फर्म का मामला आया है, उसकी जांच चल रही है। निगम को वित्तीय हानि नहीं हुई है।

    नगर निगम बोर्ड बैठक में ये मुद्दे भी उठे...

    पार्षद हर्षपाल ने कहा-जेलचुंगी चौराहे का चौड़ीकरण हो, जाम लगता है।

    पार्षद दीपक वर्मा ने पारदर्शिता लाने के लिए ई-आफिस व्यवस्था लागू करने का प्रस्ताव रखा।

    पार्षद आशुतोष ने शोभापुर श्मशानघाट पर लाइट लगाने की मांग की। गत दिनों मोमबत्ती की रोशनी में अंतिम संस्कार हुआ है।

    पार्षद अरुण मचल ने पिलोखड़ी नाले पर अतिक्रमण से ओडियन नाले की जलनिकासी अवरोध होने का मुद्दा उठाया।

    पार्षद आशीष चौधरी ने कहा कि लोहिया नगर का कूड़ा निस्तारित कर दोगे लेकिन जो भूगर्भ जल प्रदूषित हो रहा उसे कैसे सही करोगे।

    पार्षद नरेश सैनी ने सोफीपुर में तालाब की जमीन पर कब्जे का मुद्दा उठाया। l पार्षद निरंलन ने पावली स्टेशन के पास बस्ती में पेयजल न होने का मुद्दा उठाया।

    पार्षद नूर आलम ने ओडियन नाले सहित सभी नालों की सफाई ठेके पर कराने का प्रस्ताव रखा।