Meerut Murder: मेरठ में हुए हत्याकांड के हरिद्वार से जुड़े हैं तार, सिर्फ खुन्नस में बहा दिया पूरे परिवार का खून
Meerut Murder मेरठ में हुए पांच हत्याओं का कनेक्शन हरिद्वार के रुड़की स्थित पुआना से जुड़ा हुआ है। पुलिस मान रही है कि बड़ी खुन्नस में ही पूरे परिवार को मौत के घाट उतारा गया है। मोईन के परिवार की हत्या के पीछे आसमां का पहला पति भी हो सकता है। आपको बता दें कि गुरुवार को एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

जागरण संवाददाता, मेरठ। जिले में गुरुवार को एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सुहेल गार्डन में हुई पांच हत्याओं का कनेक्शन हरिद्वार के रुड़की स्थित पुआना गांव से जुड़ा हुआ है। पुलिस मान रही है कि बड़ी खुन्नस में ही पूरे परिवार को मौत के घाट उतारा गया है। फॉरेसिंक जांच में सामने आया कि दोपहर 12 से तीन बजे के बीच परिवार को मार डाला गया था। क्राइम सीन से लग रहा है कि रात को हत्यारोपित शवों को गाड़ी में डालकर ले जा सकते थे। क्योंकि शवों को बोरे और चादर में बांध रखा गया था।
आपको बता दें कि दो महीने पहले ही मोईन पुआना स्थित मकान को बेचकर आया था। उसी रकम से उसने सुहेल गार्डन में प्लॉट खरीदकर मकान निर्माण शुरू करवा दिया था। मोईन का छोटा भाई अजीज पुआना में हुए एक हत्याकांड में हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में बंद है।
मकान बेचकर पुआना से मेरठ लौटा था माेईन
बताया जा रहा है कि उसी रंजिश की वजह से मोईन भी अपना मकान बेचकर पुआना से मेरठ लौट आया था। साथ ही जेल में बंद अजीज को बाहर निकालने के लिए मुकदमे की पैरवी भी कर रहा था। पुलिस मान रही है कि अजीज के द्वारा की गई हत्या का बदला लेने के लिए खुन्नस में मोईन के पूरे परिवार को मार डाला गया है।
यह भी पढ़ें: Meerut Murder: कातिलों ने एक झटके में खत्म कर दिया परिवार... घर बंद कर आराम से निकले; पुलिस पर उठे सवाल
पुलिस की एक टीम को रुड़की भेजा गया है। ताकि पूरा मामला साफ हो सके। वहीं पुलिस मान रही है कि मोईन के रुड़की से आए लोगों ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया है, जो मोईन के परिवार को पहले से जानते थे।
आसमां की दूसरी और मोईन की थी तीसरी शादी
मोईन के परिवार की हत्या के पीछे आसमां का पहला पति भी हो सकता है। असमा की शादी पहले शाहजहां कालोनी निवासी युवक से हुई थी। दंपती में विवाद के चलते आसमां का निकाह उसके स्वजन ने राजमिस्त्री मोईन से कर दिया था। मोईन की भी उससे पहले दो शादी हो चुकी थी।
मोईन ने असमां के साथ तीसरा निकाह किया था। आसमां को तीनों बेटियां मोईन से ही हुई थीं। ऐसे में पुलिस आसमां के पहले पति के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। कहीं रुड़की के पुआना से लौटने के बाद आसमां के पहले पति ने तो वारदात नहीं कराई। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
मोईन के भाइयों पर भी पुलिस को शक
हापुड़ से आसमां का भाई अमजद भी घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचा था। उसने बताया कि चार लाख रुपये मोईन ने अपने भाईयों को उधार दिए हुए थे। मकान निर्माण के दौरान भाइयों से रकम वापस मांग रहा था। पुलिस इस तथ्य को भी जांच का हिस्सा बना रही है। पुलिस ने मोईन के भाईयों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।