नीला ड्रम काटकर सौरभ का शव निकालने वाले की होगी गवाही, छह माह की प्रेगनेंट मुस्कान की मेडिकल जांच में क्या मिला ?
Meerut News मेरठ के सौरभ हत्याकांड में आरोपित मुस्कान रस्तोगी की गर्भावस्था की मेडिकल जांच हुई जिसमें बच्चा स्वस्थ पाया गया। उधर इस मामले में एक महत्वपूर्ण गवाही 19 सितंबर को होगी। यह गवाही नीला ड्रम काटकर सौरभ का शव निकालने वाले कारीगर की होगी। सौरभ की हत्या कर शव को ड्रम में छिपा दिया गया था।

जागरण संवाददाता, मेरठ। शहर के चर्चित सौरभ हत्याकांड की हत्यारोपित मुस्कान रस्तोगी की छह माह की गर्भवती होने पर मेडिकल जांच हुई। जांच में मुस्कान के गर्भ में पल रहा बच्चा स्वस्थ्य पाया गया। गर्भवती होने का ग्राउंड दिखाकर मुस्कान हाई कोर्ट से जमानत पाने का प्रयास कर रही है। उधर, 19 सितंबर को हत्याकांड की अदालत में गवाही होगी। इस बार ड्रम काटकर सौरभ का शव सीमेंट से बाहर निकालने वाले कारीगर के कोर्ट में बयान दर्ज किए जाएंगे।
मुस्कान और सौरभ ने 2016 में किया था प्रेम विवाह, लेकिन साहिल की हो गई एंट्री
शहर के ब्रह्मपुरी की रहने वाली मुस्कान रस्तोगी उर्फ सोभी ने 2016 में इंद्रानगर निवासी सौरभ से प्रेम विवाह किया था। उसी बीच मुस्कान की मुलाकात सहपाठी रहे साहिल शुक्ला निवासी ब्रह्मपुरी से हुई। मुस्कान और सौरभ के प्यार में साहिल की एंट्री होते ही दोनों में विवाद शुरू हो गया। उसके बाद सौरभ लंदन चला गया और साहिल और मुस्कान एक दूसरे के करीब आ गए। आरोप है कि इसी साल सौरभ के भारत पहुंचने के बाद तीन मार्च की रात को सौरभ को कोफ्ते की सब्जी में नशे की दवाई मिलाकर पिलाई। उसके बाद साहिल और मुस्कान ने सौरभ की चाकू से हत्या कर दी।
शव को ड्रम में सीमेंट से जमाकर घूमने चले गए
उसके बाद शव को नीले ड्रम में सीमेंट से जमा दिया। शिमला, मनाली और कसोल घूमने के बाद वापस लौटने पर 18 मार्च को घटना का पर्दाफाश हुआ। तब से दोनों आरोपित जेल की सलाखों के पीछे है। उक्त मुकदमा कोर्ट में ट्रायल पर है। गवाही के लिए 19 सितंबर की डेट लगी है।
इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी ने बताया कि इसबार नीला ड्रम काटकर सीमेंट के अंदर से शव निकालने वाले कारीगर की 19 सितंबर को गवाही होगी। उससे पहले चाकू, सीमेंट और ड्रम बेचने वाले दुकानदारों की गवाही हो चुकी है। जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि जेल में आने के बाद मुस्कान से कोई मिलने तक नहीं आया है। उसके प्रेमी साहिल शुक्ला से परिवार के सदस्य मिलने जरूर आते हैं। मुस्कान सरकारी वकील के जरिये ही अपना केस लड़ रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।