नमो भारत ट्रेन को हरिद्वार तक बढ़ाने की मांग, इस सिलसिले में सांसद अरुण गोविल ने किसे लिखा लेटर?
सांसद अरुण गोविल ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर को हरिद्वार तक बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर इस विस्तार के लाभ बताए जिसमें व्यापार शिक्षा और पर्यटन को बढ़ावा मिलना शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे धार्मिक स्थलों की यात्रा सुगम होगी और मुजफ्फरनगर जैसे शहर तेज कनेक्टिविटी से जुड़ेंगे। पहले भी इस विस्तार की मांग उठ चुकी है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। सांसद अरुण गोविल ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कारिडोर का विस्तार धार्मिक नगरी हरिद्वार तक करने की मांग की है। उन्होंने नई दिल्ली में शुक्रवार को केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भेंट की।
मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद ने केंद्रीय मंत्री को दिए पत्र में लिखा कि वर्तमान में दिल्ली से मेरठ (मोदीपुरम) तक कारिडोर बनाया गया है। इस परियोजना को मुजफ्फरनगर और रुड़की होते हुए हरिद्वार तक विस्तार करना आवश्यक है। इस विस्तार से व्यापार, शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग और पर्यटन को नई गति मिलेगी।
दिल्ली से हरिद्वार तक की यात्रा में लगने वाला समय घटकर एक तिहाई रह जाएगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कांग्रेस शासन के 60 वर्षों में भी मुजफ्फरनगर और रुड़की जैसे प्रमुख शहर सीधी रेल कनेक्टिविटी से वंचित रहे, जबकि यह विस्तार उन क्षेत्रों को पहली बार तेज और सीधी कनेक्टिविटी देगा।
इससे मुजफ्फरनगर का पौराणिक शुकतीर्थ, हरिद्वार के हर की पौड़ी, मनसा देवी और चंडी देवी जैसे धार्मिक स्थलों की यात्रा अधिक सहज और सुलभ हो सकेगी। गौरतलब है कि इससे पहले मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान भी मुजफ्फरनगर तक विस्तार की मांग कर चुके हैं। इस संबंध में एक जानकारी सामने आई थी कि मुजफ्फरनगर तक के लिए सर्वे भी शुरू हो चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।