नमो भारत ट्रेन के परिचालन में रविवार को किया गया बदलाव, UPPCS परीक्षा को लेकर NCRTC ने लिया फैसला
न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के लिए नमो भारत ट्रेन का संचालन सुबह 6 बजे से शुरू होगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा के कारण एनसीआरटीसी ने सामान्य दिनों से दो घंटे पहले ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है ताकि परीक्षार्थियों को सुविधा हो। रविवार को ट्रेन रात 10 बजे तक चलेगी। सामान्य दिनों में यह सुबह 8 बजे शुरू होती है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच नमो भारत ट्रेन का परिचालन रविवार को सुबह छह बजे से शुरू होगा।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के चलते राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने सामान्य दिनों से दो घंटे पहले नमो भारत ट्रेन का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। ताकि इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे प्रतिभागियों को सुविधा रहे।
रविवार को रात 10 बजे तक चलेगी ट्रेन
सामान्य दिनों में ट्रेन का परिचालन सुबह आठ बजे से होता है। एनसीआरटीसी की ओर से बताया गया है कि रात 10 बजे तक ट्रेन चलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।