Meerut News : मेडिकल कालेज अस्पताल के बाथरूम में युवती का अश्लील वीडियो बनाया, किया ब्लैकमेल
Meerut News मेरठ मेडिकल कालेज अस्पताल में एक युवती का नहाते समय अश्लील वीडियो बनाया गया। मुजफ्फरनगर निवासी आरोपित ने यह घिनौना काम किया। उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जागरण संवाददाता, मेरठ : लाला लाजपतराय मेडिकल कालेज के सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। कुछ दिन पूर्व आर्थोपेडिक विभाग के शौचालय में इलाज कराने आई किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ था। इस घटना ने यहां की सुरक्षा व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया था।
अब कैंसर से पीड़ित मां का उपचार कराने आई युवती का वार्ड नंबर 11 के बाथरूम में नहाते समय रोशनदान से अश्लील वीडियो बना लिया गया। यह घटना पत्नी का उपचार कराने आए तीमारदार ने की। वीडियो बनाकर आरोपित ने युवती को शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल किया। युवती के स्वजन की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। अब इस घटना से मेडिकल कालेज अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की कलई खुल गई है।
जिला अमरोहा के मंडी धनौरा क्षेत्र की हिंदू युवती की मां कैंसर से पीड़ित है। 11 जून को मां का उपचार कराने के लिए युवती मेडिकल कालेज में आई थी। इमरजेंसी से उपचार करने के बाद वार्ड नंबर-11 में उसकी मां को भर्ती कर लिया गया। उक्त वार्ड में पहले से ही मुजफ्फरनगर के तावली निवासी मेहताब की पत्नी साहिबा भर्ती थी। साहिबा का टीबी का उपचार चल रहा है।
एक दिन युवती वार्ड के बाथरूम में नहाने चली गई। इसी बीच मेहताब ने अपने मोबाइल से उसका नहाते हुए का वीडियो बना लिया। युवती को इसका पता नहीं चल सका। कुछ दिन उपचार के बाद युवती की मां को छुट्टी मिल गई और वह अपने घर लौट गई। 28 जून को युवती के मोबाइल पर एक काल आई। कालर ने वाट्सएप नंबर पर युवती का अश्लील वीडियो भेजा।
वीडियो देख युवती सहम गई। उसने स्वजन को इस बारे में कुछ नहीं बताया। मेहताब ने युवती को काल कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। इसके बाद युवती ने अपने दोस्त को मामले की जानकारी दी। मेहताब लगातार काल कर वीडियो प्रसारित करने की धमकी देता रहा। एक जुलाई को युवती अपनी मां का चेकअप कराने मेडिकल कालेज के अस्पताल आई।
आरोपित मेहताब अब भी पत्नी के इलाज के लिए मेडिकल कालेज में ही मौजूद था। मेहताब ने युवती को फिर से वीडियो भेजा और धमकी दी कि कुछ घंटे बाद ही वीडियो प्रसारित कर देगा। इसके बाद युवती ने अपनी मां को पूरे मामले की जानकारी दी।
इसके बाद युवती ने आरोपित से एक नए मोबाइल नंबर से बात की और वीडियो मांगा। इस दौरान आरोपित से बातचीत की रिकार्डिंग युवती ने कर ली। पीड़िता का परिवार शुक्रवार को मेडिकल थाने पहुंचा।
एसएसपी डा. विपिन ताडा कहना है कि मां का उपचार कराने आई युवती का आरोपित तीमारदार ने बाथरूम में रोशनदान से अश्लील वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने लगा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित मेहताब को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। आरोपित के मोबाइल से अश्लीन वीडियो डिलीट करा दी गई है। पीड़िता के बयान दर्ज किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।