Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ के शख्स ने नाम छीपाकर दिल्ली की युवती से दुष्कर्म, पुलिस ने शांतिभंग में किया चालान

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 02:39 PM (IST)

    सरधना थाना क्षेत्र के एक युवक ने नाम छीपाकर इंस्टाग्राम पर दिल्ली की युवती से दोस्ती कर ली। इसके बाद युवक ने युवती का कई बार यौन शोषण किया। आरोपित ने युवती का गर्भपात भी कराया। शुक्रवार को युवती आरोपित से मिलने मेरठ पहुंची तो उसके साथ मारपीट कर दी।

    Hero Image
    नाम छीपाकर दिल्ली की युवती से दुष्कर्म, पुलिस ने शांतिभंग में किया चालान

    जागरण संवाददाता, मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र के एक युवक ने नाम छीपाकर इंस्टाग्राम पर दिल्ली की युवती से दोस्ती कर ली। इसके बाद युवक ने युवती का कई बार यौन शोषण किया। आरोपित ने युवती का गर्भपात भी कराया। शुक्रवार को युवती आरोपित से मिलने मेरठ पहुंची तो उसके साथ मारपीट कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती लालकुर्ती थाने में आरोपित के खिलाफ शिकायत करने पहुंची तो पुलिस ने दिल्ली का मामला बताते हुए उसे टरका दिया। इसके बाद आरोपित युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया।

    मूलरूप से बिहार और वर्तमान में दिल्ली की रहने वाली युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम पर दबथुआ में रहने वाले आसिफ के साथ हुई थी। दोनों के बीच लंबे समय तक प्यार मोहब्बत चली। आरोपित ने अपना नाम छीपाकर शादी का झांसा देकर युवती को दिल्ली के होटल में कई बार यौन शोषण भी किया।

    युवती गर्भवती हुई तो आरोपित ने दिल्ली के अस्पताल में उसका गर्भपात भी कराया। शुक्रवार को युवती दिल्ली से कैब में बैठकर आसिफ से मिलने के लिए बेगमबाग के पास एक फैक्टरी में पहुंची। यहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट हो गई।

    सूचना पर लालकुर्ती पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गई। सीओ कैंट नवीना शुक्ला का कहना है कि युवती ने दिल्ली में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। मारपीट के मामले में केवल आसिफ का शांतिभंग में चालान किया गया है।