Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News : कान्हा उपवन गोशाला में अव्यवस्थाओं पर लगाम नहीं, फिर गोवंशी मरे, भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 05:25 PM (IST)

    Meerut News मेरठ के बराल परतापुर स्थित कान्हा उपवन गोशाला में फिर दो गोवंशियों की मौत हो गई जिससे हंगामा मच गया। भाजपा नेता विनीत शारदा ने अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई। पशु चिकित्सक डा. प्रियंका शर्मा ने दो गोवंशियों के बीमार होने की जानकारी दी। नगर आयुक्त ने मृत्यु की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम के निर्देश दिए।

    Hero Image
    कान्हा उपवन में अव्यवस्थाओं पर नहीं लगी लगाम, दो गोवंशी मरे, भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा

    जागरण संवाददाता, मेरठ। गत दिनों बराल परतापुर स्थित कान्हा उपवन गोशाला में पांच गोवंशियों की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि फिर दो गोवंशियों की मौत हो गई।

    सूचना मिलते ही भाजपा नेता विनीत शारदा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। अव्यवस्थाओं को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। कुछ ही देर में नगर आयुक्त पहुंच गए। पशु चिकित्सक डा. प्रियंका शर्मा ने बताया कि सुबह दो गोवंशियों की मौत हुई थी। दो गोवंशी बीमार हैं। जिन्हें दवाएं दी गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर आयुक्त ने मृत गोवंशी के पोस्टमार्टम करने के निर्देश दिया, जिससे मृत्यु की वजह पता चल सके। भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहा कि क्षमता से अधिक गोवंशी होने से यह समस्या हो रही है। नगर निगम ने अभी तक कोई व्यवस्था नहीं बनाई है।

    असहनीय पीड़ा झेल रहे गोवंशी, गोशालाओं से उठ रही आह

    जागरण संवाददाता, मेरठ। प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह के निरीक्षण में कान्हा उपवन गोशाला की दुर्दशा सामने आने के बाद प्रशासन की नजर ग्रामीण क्षेत्रों की 18 गोशालाओं पर भी घूम गई है। सीडीओ नूपुर गोयल ने जांच कराई तो सभी गोशालाओं में गोवंशी कराहते मिले।

    कहीं गोवंशियों के चारा-पानी का संकट था तो कहीं शेड आदि के इंतजाम आधे-अधूरे मिले। कुछ जगहों पर गोवंशी बीमार और मरणासन्न तक मिले। हरे चारे का संकट सभी गोशालाओं में था। कुल मिलाकर गोशालाओं में राज्य सरकार की अपेक्षा का एक भी मानक पूरा होता नहीं दिखा। ये हालात तब हैं जब हाल में कान्हा उपवन गोशाला में लापरवाही मिलने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी को जेल भेज दिया गया है।

    आलमगीर फरीदपुर सरधना के इस गांव की गोशाला का पशु चिकित्साधिकारी डा. हर्षवर्धन ने बुधवार को निरीक्षण किया। सीडीओ को दी रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि यहां बरसात का पानी भरा है। सड़क नहीं है। हरा चारा भी गोवंशियों को नहीं मिल रहा है। कपसाड़ गांव सरधना क्षेत्र की इस गोशाला का पशु चिकित्साधिकारी डा. शरद शर्मा ने निरीक्षण किया। यहां छोटे गोवंशियों के लिए पेयजल तक की व्यवस्था नहीं है। हरा चारा भी नहीं मिल रहा है। मंडी समिति सरधना की गोशाला का खुद सीडीओ नूपुर गोयल ने निरीक्षण किया। यहां चारदीवारी नहीं है। शेड और हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था भी नहीं मिली।