Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: टाटा पावर बनाएगा सेमीकंडक्टर, जापान व सिंगापुर के भी लगेंगे प्लांट, इस जिले में हजारों करोड़ के निवेश की तैयारी

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 04:14 PM (IST)

    Meerut News गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे बिजौली में एक औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में निवेश और रोजगार बढ़ने की उम्मीद है। टाटा पावर सुई मोटो और एजी ग्रीनपैक जैसी कई बड़ी कंपनियों ने यहां अपने प्लांट स्थापित करने में रुचि दिखाई है। इस क्षेत्र में निवेश से मेरठ और आसपास के जिलों की अर्थव्यवस्था को गति मिलने की संभावना है।

    Hero Image
    बिजौली में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण करती टाटा पावर की टीम। सौ. विभाग

    प्रदीप द्विवेदी, मेरठ। पश्चिम उप्र की उर्वर धरती पर अब निवेश का सूरज उतरने जा रहा है। गंगा एक्सप्रेसवे किनारे बिजौली का औद्योगिक क्षेत्र पश्चिम यूपी में रोजगार एवं निवेश का सबसे बड़ा केंद्र बनने की ओर है। सरकार बड़ी इकाइयां आकर्षित कर एमएसएमई को पंख देने एवं क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा पावर, जापान की सुई मोटो, सिंगापुर की सेंबकार्प, भारत की एजी ग्रीन पैक,एलेनबेरी के प्रतिनिधियों ने भूमि का निरीक्षण कर लिया है। 100 करोड़ से कम निवेश वाले 100 से अधिक निवेशकों ने सरकार से वार्ता शुरू की है। मेरठ के भी कई निर्यातकों ने भूमि के लिए आवेदन किया है।

    टाटा पावर ने दिखाई तीन हजार करोड़ निवेश करने में रुचि

    टाटा पावर को भूमि और कीमत आदि पसंद आ गई तो यह कंपनी यहां पर सेमीकंडक्टर का बड़ा प्लांट स्थापित करेगी। कंपनी ने तीन हजार करोड़ रुपये का निवेश करने की रुचि दिखाई है। कंपनी को 100 एकड़ जमीन चाहिए। प्लांट स्थापित होता है तो उससे दो हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। जापान की सुई मोटो कंपनी 50 से अधिक क्षेत्रों में कार्य करती है। वह यहां पर बड़े स्तर का प्लांट स्थापित करना चाहती है। यह कंपनी एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करना चाहती है। सिंगापुर की कंपनी सेंबकार्प ने बिजौली के पूरे औद्योगिक क्षेत्र को नए रूप में विकसित करने का प्रस्ताव दिया है। यदि उसे कार्य मिलता है तो वह प्लांट भी स्थापित करेगी।

    एजी ग्रीनपैक करना चाहती है एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश

    भारत की कंपनियों में एजी ग्रीनपैक एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करना चाहती है। कंपनी को 50 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। यह कंपनी यहां पर पेयपदार्थों के लिए एल्यूमिनियम केन का उत्पादन करेगी। उत्पादन के लिए आटोमेटिक मशीनें लगाएगी। यदि प्लांट लगता है तो 300 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

    औद्योगिक गैस का उत्पादन करती है एलेनबेरी इंडस्ट्रियल गैसेज लिमिटेड

    एलेनबेरी इंडस्ट्रियल गैसेज लिमिटेड कंपनी को 10 एकड़ जमीन चाहिए। कंपनी ने 250 करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा जताई है। यह कंपनी औद्योगिक गैस का उत्पादन करती है। इसके बंगाल, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक में पहले से ही बड़े स्तर के प्लांट हैं। यदि बिजौली में प्लांट स्थापित होता है तो 500 लोगों को रोजगार मिलेगा। कंपनी आक्सीन, नाइट्रोजन, कार्बन डायआक्साइड, आर्गन व हाइड्रोजन जैसी गैस का उत्पादन करेगी।

    11 औद्योगिक क्षेत्रों में टाप पर मेरठ

    गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक बन रहा है। इस एक्सप्रेसवे के किनारे मेरठ समेत 11 जिलों औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं। इनमें से निवेश के लिए रुचि दिखाने में टाप पर मेरठ है। दूसरे स्थान पर हापुड़ है। बहरहाल सभी कंपनियों की शासन स्तर से वार्ता चल रही है।

    जिलाधिकारी विजय कुमार सिंह का कहना है कि बिजौली औद्योगिक क्षेत्र में बड़े स्तर पर निवेश कराने का प्रयास है। सरकार चाहती है कि मेरठ व आसपास के जिलों की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए किसी बड़ी कंपनी के प्लांट स्थापित कराए जाएं। इससे रोजगार मिलेगा और छोटी यूनिटें भी खुल सकेंगी। कंपनियों को भूमि का निरीक्षण कराया जा रहा है, जिनकी शासन स्तर से वार्ता चल रही है।

    comedy show banner