मेरठ में आइएमए डॉक्टरों की अनूठी पहल; मात्र 10 रुपये के रजिस्ट्रेशन पर पूरे साल फ्री परामर्श, ये है नौ तक का OPD शेड्यूल
Meerut News In Hindi Today मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन ने आईएमए भवन में सुबह निश्शुल्क ओपीडी का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके साथ मरीजों को परामर्श देने का सिलसिला शुरू हो गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन ने आईएमए की पहल को सराहा। कहा कि यह सामाजिक सेवा मरीज के बीच में जनता के बीच में डॉक्टर के प्रति विश्वास को और मजबूत करेगी।

जागरण संवाददाता मेरठ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मेरठ शाखा ने मरीज के उपचार के लिए अनूठी पहल की है। आईएमए के डॉक्टर मात्र 10 रुपए के पंजीयन पर पूरे साल फ्री परामर्श देंगे। इसकी शुरुआत रविवार से हो गई।
इन्होंने लिया उपचार
श्याम नगर से इमरान, मंसूरपुर से कालू ,शर्मा स्मारक से विनोद कुमार, बुढ़ाना गेट से राजू ,मुर्गी फार्म से रविंद्र, खेड़ा सरधना से मोहन, शिव शंकर पुरी शारदा रोड से संध्या समेत कुल 25 मरीजों को देखा गया। ज्यादातर मरीज वायरल बुखार, खांसी, जुकाम के रहे। दो मरीज प्लास्टिक सर्जरी संबंधित राय लेने पहुंचे।
इन्होंने दिया ओपीडी में उपचार
पहले दिन जनरल फिजिशियन डॉक्टर विकास गर्ग, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरती जैन और प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर संदीप कंसल ने पहले दिन ओपीडी संभाली। आईएमए अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने कहा कि सुबह नौ बजे से 11 बजे तक प्रतिदिन निशुल्क ओपीडी चलाई जाएगी। पहली बार रजिस्ट्रेशन शुल्क के तौर पर मरीज को 10 रुपए देने होंगे। इसके बाद एक कार्ड बना दिया जाएगा। यह कार्ड मरीज के पास रहेगा। जब भी मरीज दोबारा दिखाने आएगा उसे यह कार्ड डॉक्टर को दिखाना पड़ेगा। 365 दिन तक इस कार्ड के माध्यम से निशुल्क परामर्श दिया जा सकेगा।
पहल को सराहा
इस अवसर पर आईएमए सचिव डॉक्टर तरुण गोयल डॉक्टर अजय गोयल, डॉ मनीष अग्रवाल, डॉ जे वी चिकारा, डॉक्टर संजय गोयल, डॉक्टर निशि गोयल, डॉक्टर अर्चना गोयल, डॉक्टर एमके बंसल, डॉक्टर सतीश अरोरा, डॉक्टर प्रदीप त्यागी, डॉक्टर पल्लव अग्रवाल और डॉक्टर बिंदु अग्रवाल मौजूद रहे।
ये है नौ दिसंबर तक ओ पी डी का शेड्यूल
- चार दिसंबर सोमवार को बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शुभम जैन और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनिक जैन।
- पांच दिसंबर मंगलवार को फिजिशियन डॉक्टर सचिन गुप्ता और जनरल सर्जन डॉक्टर अंशुल विश्नोई
- छह दिसंबर बुधवार को हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सागर तोमर और मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भवना तोमर
- सात दिसंबर गुरुवार को बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित जैन और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्वरनीमा अग्रवाल।
- आठ दिसंबर शुक्रवार को जनरल फिजिशियन डॉक्टर अनीप रस्तोगी जनरल सर्जन डॉक्टर नवनीत गर्ग ।
- नौ दिसंबर शनिवार नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुमित उपाध्याय और जनरल सर्जन डाक्टर विभूति नारायण।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।